आकाश यादव पर फिल्मया हुआ गाना’ बिजुरिया’ कल शाम को होगी रिलीज।
आकाश यादव , शुभी शर्मा और अमृता पांडेय का एक और धमाकेदार फिल्म’ सुन्दरी’ का गीत कल एंटरटेन रंगीला रिलीज करेगी। इस गाने का बोल है बिजुरिया है। जिसमे आकाश यादव , शुभी शर्मा और अमृता पांडेय का जबरदस्त डान्स का जलवा दिखेगा। इस गाने को शिल्पी राज और रूपेश दुबे ने अपना मधुर स्वर दिया है। गीतकार शेखर मधुर है। संगीतकार विष्णुधर मिश्रा है। आकाश यादव फिल्म सुन्दरी से डेब्यू किये है और दर्शको ने भी आकाश यादव को अपना प्यार दे रहे है। इसके लिए आकाश यादव ने अपने चाहने वाले को दिल से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरह आप लोगो ने अपना प्यार दिया है , मैं और मेहनत करूँगा और आप सबो के बीच एक से बढ़कर एक फिल्मो के माध्यम से खूब एंटरटेनमेंट दूंगा।
इस फिल्म के मुख्य कलाकार है जय यादव , शुभी शर्मा, यामिनी सिंह और आकाश यादव इस फिल्म से डेब्यू कर रहे है। फिल्म के निर्माता है महेश उपाध्याय,फिल्म के सह निर्माता है जया भट्टाचार्य और पूनम यादव फिल्म को डायरेक्ट किया है प्रवीन गुडुरी ने फिल्म के राइटर है सभा वर्मा डांस मास्टर सुदामा मिंज म्यूजिक दिया है विष्णु मिश्रा ने और डी ओ पी माही सेरला है। फिल्म पीआरओ रितिक कौशिक है। फिल्म का ट्रैलर को जिस तरह प्यार दिए है , उसी तरह इस गाने को भी अपना प्यार आशीर्वाद दीजिये। और खूब शेयर कीजिये।