Unity Indias

Search
Close this search box.
[the_ad id='2538']
महाराजगंज

प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने किया कमाल बनाया कागज़ के टुकड़ों व दफ़्ती से स्कूल

प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने किया कमाल बनाया कागज़ के टुकड़ों व दफ़्ती से स्कूल ।

सिसवां- महराजगंज ।जनपद महराजगंज के सिसवा ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा रुद्रापुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले कक्षा 3 के बच्चों ने बनाया दफ़्ती व कागज़ के टुकड़ों से 2 मंजिल स्कूल।

आप को बताते चले कि जनपद महराजगंज के सिसवां ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा रुद्रापुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों द्वारा बहुत सुंदर तरीके से अपने स्कूल का नक्शा कागज़ के टुकड़ों व दफ़्ती से तैयार किया।

प्राथमिक विद्यालय रुद्रापुर में पढ़ने वाले बच्चों ने कक्षा 3 के बहुत सुंदर तरीके से प्राथमिक विद्यालय को कागज़ के टुकड़ों व दफ़्ती से बनाया। जिसमें शिवम, जगदीश, कृष्णा उक्त 3 तीनों बच्चों ने आपस में मिलजुलकर कागज़ के टुकड़ों से बनाया अपने स्कूल का नक्शा उक्त बच्चों से जब पूछा गया कि ये कैसे आप लोग बनाये हो तो बच्चों ने बहुत सरल तरीके से जवाब देते हुए बच्चों ने बोला की मैं इस स्कूल को इस लिए बनाया हु कागज़ के टुकड़ों से क्योंकि हम सब चाहते है कि हमारा स्कूल प्राथमिक विद्यालय रुद्रापुर में 2 मंजिल हो गेट ऐसा हो ताकि देखने में बहुत खूबसूरत लगे बच्चों ने अपने स्कूल को कागज़ के टुकड़ों व दफ़्ती से बनाकर अपने प्रधानाध्यापक प्रीति श्रीवास्तव के पास लेकर गए और उन बच्चों ने स्कूल का नक्शा दिखलाया और उनसे बच्चों ने बोला कि मिस हम लोगों का स्कूल ऐसा होना चाहिए प्रधानाध्यापिका ने मुस्कुराते हुए बच्चों को हिम्मत अफजाई व हौसला देते हुए कही कि अगर आप लोग इसी तरह मेहनत करते रहेंगे तो सरकार आप लोगो के लिए बहुत जल्द बनवाएगी एक बहुत बड़ा व 2 मंजिल खूबसूरत सा स्कूल।

Related posts

भारत नेपाल सीमा पर 70 बोरी चावल बरामद

एनडीपीएस एक्ट में फरार चल रहा वारंटी गिरफ्तार जेल

Abhishek Tripathi

इंडियन पब्लिक सर्विस इंप्लाइज फेडरेशन के आवाहन पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने किया सत्याग्रह आंदोलन

Abhishek Tripathi

Leave a Comment