Unity Indias

Uncategorized

85 साल के इदरीस ने बनाया खूबसूरत ताज़िया


सिसवा ब्लॉक के अंतर्गत ग्रामसभा रुद्रापुर के रहने वाला बुजरुग इदरीश ने बनाया खूबसूरत ताज़िया

आप को बताते चले कि इदरीश की उम्र लगभग 85 साल के है बताया जाता कि ये काफी दिनों से हर साल मोहर्रम में ताज़िया का निर्माण करते है और बहुत खूबसूरत तरीके से ताज़िया को तैयार करते है। 85 साल इदरीश को ताज़िया बनाने में बहुत शौक रखते है इस लिए हर साल की इस साल भी मोहर्रम में ताज़िया का निर्माण किया । हमेशा की तरह अपने ही खर्च सब करते भी इनका किसी से चंद लेना पैसा मांगना ये बिल्कुल आदत नही नही हर साल अपने पास पैसा इकट्ठा करते है और जब मोहर्रम का महीना आता तो तभी ताज़िया बनाना शुरू करते है ।ताज़िया बनाने में ई इनको काफी अच्छा कारीगर भी माना जाता है।

Related posts

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी द्वारा मासूम अंसारी को माला पहनाकर किया सम्मानित

Abhishek Tripathi

देर रात रोडवेज बस और ट्रक में आमने-सामने जोरदार टक्कर दोनों गाड़ियों के चालक घायल

Abhishek Tripathi

*अब पंचायतों का काम नहीं देखेंगे आरईडी इंजीनियर*

Abhishek Tripathi

Leave a Comment