सिसवा ब्लॉक के अंतर्गत ग्रामसभा रुद्रापुर के रहने वाला बुजरुग इदरीश ने बनाया खूबसूरत ताज़िया
आप को बताते चले कि इदरीश की उम्र लगभग 85 साल के है बताया जाता कि ये काफी दिनों से हर साल मोहर्रम में ताज़िया का निर्माण करते है और बहुत खूबसूरत तरीके से ताज़िया को तैयार करते है। 85 साल इदरीश को ताज़िया बनाने में बहुत शौक रखते है इस लिए हर साल की इस साल भी मोहर्रम में ताज़िया का निर्माण किया । हमेशा की तरह अपने ही खर्च सब करते भी इनका किसी से चंद लेना पैसा मांगना ये बिल्कुल आदत नही नही हर साल अपने पास पैसा इकट्ठा करते है और जब मोहर्रम का महीना आता तो तभी ताज़िया बनाना शुरू करते है ।ताज़िया बनाने में ई इनको काफी अच्छा कारीगर भी माना जाता है।