Unity Indias

Search
Close this search box.
[the_ad id='2538']
Uncategorized

ताइक्वांडो खेल कार्यालय स्थापित कर जिला उद्दोग की भूमि पर अवैध कब्जा

तफज्जुल हुसैन की रिपोर्ट
महराजगंज। जनपद महराजगंज के जनपद के सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम पनेवा पनेई निवासी राजेन्द्र विश्वकर्मा ने जिलाधिकारी सहीत मंडला आयुक्त गोरखपुर,प्रमुख सचिव,उद्दोग मंत्री,मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश शासन को शिकारत पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग करते हुआ लिखा है कि, महराजगंज डिस्टि्क ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव अभिषेक कुमार विश्वकर्मा व कोषाध्यक्ष महेन्द्र कुमार शर्मा पुत्र रामअधार शर्मा निवासी ग्राम जंगल डुमरी टुकडा नम्बर 2 ब्लाक भटहट तहसील सदर जिला गोरखपुर के द्वारा औद्दोगिक अस्थान महराजगंज भुखन्ड संख्या 32 पर अवैध रुप से कब्जा कर आवासीय व ताइक्वाडो खेल का कार्यालय स्थापित कर उपयोग करते चले आ रहे है,जिसकी शिकायत जिलाधिकारी महराजगंज से 6-2-2023 को किया गया था,जिसके सम्बन्ध में प्रार्थी को उपायुक्त जिला उद्दोग प्रोत्साहन तथा उद्दमिता विकास केन्द्र महराजगंज द्वारा प्रार्थी को एक पत्र मिला जिसके सम्बन्ध में प्रार्थी का आपत्ती यह है,कि शकुन्तला शर्मा पत्नी रामसुरत विश्वकर्मा निवासी मुहल्ला शास्त्री नगर फरेन्दा रोड महराजगंज को जनरल इंनजिनियरिंग उद्दोग स्थापित करने हेतू आवाटित किया था,लेकिन मुल सूची में शकुन्लला शर्मा नाम अंकित नही है,और न ही शकुन्तला शर्मा जनपद महराजगंज की स्थायी निवासिनी है,उपायुक्त द्वारा कार्यालय के पत्रांक1966 दिनांक 25-11-2021 द्वारा दी गयी सुचना के क्रम संख्या 28 पर महेन्द्र कुमार शर्मा पुत्र रामअधार मुहल्ला शास्त्री नगर का नाम अंकित है,जिसे शकुन्तला शर्मा का बताया जा रहा है, चूकि जो एक फर्जी तौर पर दस्तावेज तैयार कर शकुन्तला शर्मा को भुखन्ड संख्या 32 आवाटित कर दिया गया व उद्दोग विभाग के कर्मचारीवृन्त और मिली मद्दगारो के साथ महेन्द्र कुमार शर्मा पुत्र रामअधार निवासी ग्राम जंगल डुमरी ब्लाक भटहट तहसील सदर जिला गोरखपुर को भुखन्ड संख्या 32 पर अवैध काबिज किया गया है,चूकि महेन्द्र कुमार शर्मा महराजगंज डिस्टि्क ताइक्वांडो एशोशिएशन के कोषाध्यक्ष है व इनका बड़ा लड़का अभिषेक कुमार विश्वकर्मा सचिव है,चूकि ताइक्वांडो खेल किसी भी उद्दोग में नही आता है,व जिला उद्दोग प्रोत्साहन उदमियता विकास केन्द्र महराजगंज के भुखन्ड संख्या पर अवैध कब्जा कर अपना आवास बनवाकर सपरिवार निवास करते व ताइक्वांडो खेल का कार्यालय स्थापित किये है,ऐसे में उद्दोग विभाग को अवैध धन वसुली का अड्डा बना दिया गया है,उद्दोग के मुल उद्देश्यो को रोजगार हेतू उद्दोग लगाने के लिए राज्य सरकार की भूमि आवाटित कि जाती है,लेकिन अधिकारियो के अवैध धन वसुली के कारण योग्य बेरोजगार युवको को सही आवाटन नही हो पा रहा है।

Related posts

देर रात रोडवेज बस और ट्रक में आमने-सामने जोरदार टक्कर दोनों गाड़ियों के चालक घायल

Abhishek Tripathi

प्रधान पर हत्या करने का प्रयास व एससी/एसटी का मुकदमा हुआ दर्ज

Abhishek Tripathi

पंचायती राज विभाग के अभियंता करेंगे ग्राम सभाओं के कार्यों का प्राक्कलन

Abhishek Tripathi

Leave a Comment