Unity Indias

Search
Close this search box.
[the_ad id='2538']
Uncategorized

कम्पोजिट विधायालय पर ओपन स्काउट/गाइड दल के स्काउटिंग उन्मुखीकरण का किया गया आयोजन

*कम्पोजिट विधायालय पर ओपन स्काउट/गाइड दल के स्काउटिंग उन्मुखीकरण का किया गया आयोजन*

महराजगंज। जनपद महराजगंज के उच्च प्राथमिक विद्यालय रतनपुरवां कम्पोजिट, पनियरा, महराजगंज पर ओपन स्काउट/गाइड दल के स्काउटिंग उन्मुखीकरण का आयोजन किया गया। उमेश कुमार, पूर्व जिला प्रशिक्षण आयुक्त, महराजगंज ने कहा कि स्काउटिंग बच्चों में आत्मविश्वास व आत्मसम्मान पैदा करने में मदद करता है। उन्होंने बताया कि स्काउटिंग के लिए will (इच्छा) होगी तो (हुनर) सीखेंगे, हुनर सीखने के लिए drill (कार्य) अच्छे होना चाहिए उसके लिए thrill (डर) दूर करना होगा। “मैं सबसे अच्छा कर सकता हूँ।” यह हमें दिल में लाना होगा। उमेश कुमार ने कहा कि स्काउटिंग के दौरान बच्चे टीम निर्माण, चरित्र निर्माण, महत्वपूर्ण जीवन कौशल, समस्या समाधान, साहसिक कार्य, स्वास्थ्य की आदतें सीखते हुए अपना सर्वांगीण विकास करते हैं। स्काउट मास्टर व नवाचारी शिक्षक वरेश कुमार ने बताया कि स्काउटिंग चुनौतियों से लडना सिखाता है। प्रशिक्षण में बच्चों ने ध्वज बांधना, स्काउट गाइड प्रार्थना, झण्डा गान और टोली निर्माण का प्रशिक्षण लिया। स्काउट मास्टर वरेश कुमार ने बताया कि स्काउटिंग का मूल मंत्र है समाज सेवा। रतनपुरवां ओपन दल के स्काउट गाइड ने अभी तक मतदान जागरुकता अभियान, स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत और पर्यावरण संरक्षण जैसी गतिविधियों में अपना योगदान दिया है। उन्होंने बताया कि स्काउट गाइड विश्व की सबसे बड़ी वर्दीधारी संस्था है जिसका कार्य आपातकाल और आवश्यकता होने पर सेवा करना है।

Related posts

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लाया गया प्रस्ताव बूनकर भाइयों के हित में नहीं ।

Abhishek Tripathi

मोहनापुर ढाला में कराया गया खातून ए जन्नत कांफ्रेंस

Abhishek Tripathi

महराजगंज, मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव सिंह सोगरवाल को आज भावभीनी विदाई

Abhishek Tripathi

Leave a Comment