Unity Indias

Search
Close this search box.
[the_ad id='2538']
Uncategorized

एक सप्ताह बाद भी कोतवाली पुलिस ने नही की लेखपाल के खिलाफ कार्यवाई*

*एक सप्ताह बाद भी कोतवाली पुलिस ने नही की लेखपाल के खिलाफ कार्यवाई*

तफज्जुल हुसैन

लेखपाल कुलदीप शर्मा द्वारा त्योहार के दिन पत्रकार के खिलाफ ग्रामीणों को भड़काने का मामला

महाराजगंज। जनपद महराजगंज के ठूठीबारी कोतवाली अंतर्गत ग्राम सभा बोदना निवासी व पत्रकार सुरेंद्र रावत ने आइजीआरएस पोर्टल के माध्यम से शिकायत कर आरोप लगाया था कि निचलौल तहसील में तैनात लेखपाल कुलदीप शर्मा उनकी कभी भी हत्या करवा सकते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार पत्रकार सुरेंद्र रावत ने आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से गड़ौरा में स्थित पोखरे की जानकारी मांगी थी। जिस पर लेखपाल कुलदीप शर्मा ने गलत रिपोर्ट तैयार कर आइजीआरएस पोर्टल पर लगा दिया था। शिकायतकर्ता ने पुनः जांच की मांग की जिस पर लेखपाल कुलदीप शर्मा मोहर्रम के दिन गड़ौरा में पहुंचकर कुछ लोगों को बरगलाने लगे और तरह तरह की बातों को करके ग्रामीणों को भड़का रहे थे ताकि गड़ौरा में कोई बड़ा दंगा हो जाय। हैरानी की बात तो यह है कि आखिर लेखपाल त्योहार के ही दिन क्यों ग्रामीणों को भड़का रहे हैं। इससे पूर्व में बकरीद के दिन भी लेखपाल कुलदीप शर्मा गड़ौरा के ग्रामीणों को भड़काया था अब सवाल यह उठता है कि आखिर लेखपाल की मंशा क्या है। जानकारी देने के बजाय ग्रामीणों को भड़का क्यों रहे है। शिकायतकर्ता सुरेंद्र रावत ने बताया कि मैंने आईजीआरएस के माध्यम से गड़ौरा में स्थित 11 पोखरों की जानकारी मांगा था जिसमें कुछ लोगों को बचाने के लिए लेखपाल द्वारा दूसरे गरीब लोगों को भड़काया जा रहा है। जबकि शिकायतकर्ता ने किसी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं की है बल्कि सिर्फ ग्राम सभा में स्थित पोखरे की जानकारी मांगी है। लेखपाल द्वारा बार-बार फर्जी रिपोर्ट दे देना और ग्रामीणों को भड़काना इससे साफ जाहिर होता है कि लेखपाल को किसी दंगे का इंतजार है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि लेखपाल अपने को फंसते देख ग्रामीणों को बरगला रहे हैं ताकि ग्रामीण शिकायतकर्ता के साथ मारपीट कर लें और मामला राजस्व विभाग का न होकर पुलिस विभाग का हो जाए और ध्यान भटका कर आसानी से अपने को बचा सके ।
सूत्रों की माने तो लेखपाल ग्रामीणों से रकम वसूलने के लिए ही इस तरह का कृत्य कर रहे है।

आखिर क्या वजह है कि सिर्फ त्योहारों के दिन ही लेखपाल ग्राम सभा में जाकर ग्रामीणों को परेशान कर रहे है ।
बताया जाता है कि लेखपाल इसी तरह से दो-तीन और गांव में विवाद को बढ़ाने में लगे हुए हैं श्री रावत ने आरोप लगाया है कि उन्हें लेखपाल से अब डर लगने लगा है कि कहीं हमारी हत्या ना करवा दें जिसकी सूचना पोर्टल के माध्यम से पुलिस अधीक्षक महाराजगंज को अवगत करा दिया है। और ट्विटर के माध्यम से भी उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया है।
इस सम्बंध में मीडिया सेल कार्यालय महराजगंज द्वारा शिकायतकर्ता के पास फोन कर स्थानीय थाना में लिखित तहरीर देने के लिए सुझाव दिया गया।शिकायतकर्ता द्वारा कोतवाली ठूठीबारी में कार्यवाई हेतु लिखित रूप में तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की गई थी परंतु एक सफ्ताह बीत जाने के बाद भी कोतवाली पुलिस द्वारा कोई कार्यवाई नही की गई।

Related posts

अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया स्थलीय निरीक्षण

Abhishek Tripathi

अब पंचायतों का काम नहीं देखेंगे आरईडी इंजीनियर*

Abhishek Tripathi

निर्माता रत्नाकर कुमार ने खेसारी लाल यादव के साथ की भोजपुरी ‘वीर हनुमान’ की घोषणा

Abhishek Tripathi

Leave a Comment