नेहरू पब्लिक स्कूल के बच्चो ने चलाया पानी मे नाव
बरसात के पानी मे स्कूल के बच्चों ने कागज़ के नाव बना कर चलाया
महराजगंज- के सिसवा ब्लॉक के अंतर्गत ग्रामसभा हेवती में नेहरू पब्लिक स्कूल के बच्चों ने कागज़ का नाव बना कर बरसात के पानी मे चलाया।
आप को बताते चले कि नेहरू पब्लिक स्कूल हेवती के बच्चों ने एक कागज का नाव बहुत सुंदर सा बना कर पानी में चला रहे थे सब तभी स्कूल के प्रधानाचार्य अविनाश कुमार ने बुला कर बच्चों से पूछा कि ये नाव को आप लोगो ने कैसे बनाया और ये पानी मे कैसे चलेंगी तभी बच्चों ने कागज़ के नाव बना कर दिखलाया और पानी मे चलाया गया बच्चों द्वारा।
प्रधानाध्यापक ने बच्चों का हौसला अफजाई भी किया।