Unity Indias

Uncategorized

दो वर्षीय मासूम खेलते समय हुआ था गायब मिला शव जाँच में जुटी पुलिस*

*दो वर्षीय मासूम खेलते समय हुआ था गायब मिला शव जाँच में जुटी पुलिस*

तफज्जुल हुसैन की रिपोर्ट

पनियरा – महराजगंज।जनपद महराजगंज विधानसभा पनियरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत महुअवां शुक्ल के खास टोला के रहने वाले रधुवीर चौहान के दो वर्ष के मासूम बच्चे का शव घर से लगभग तीन किलोमीटर दूर नेवास पोखर के परसहवा टोले में स्थित टेमर नाले में मिला है।सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि दो वर्ष के मासूम बच्चे के मौत की खबर सुनते ही अगल बगल के गांव व इलाके में हड़कंप मच गया और हजारों की संख्या में लोग धीरे धीरे उपस्थित हो गये। वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहां मौजूद किसी ने तत्काल पुलिस को सूचना दी उक्त मामले की खबर सुनते ही स्थानीय पुलिस मौके बारदात पर पहुंच गई और बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय अस्पताल भेज दिया गया है और स्थानीय पुलिस ने उक्त मामले की छानबीन सुरु कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार दो वर्ष का मासूम बच्चा घर के बाहर खेल रहा था सूत्रों के मुताबिक कुछ देर बाद दो वर्षीय छोटा मासूम अचानक गायब हो गया
परिजनों ने कहा कि दो वर्षीय बालक जिसका नाम सत्यबीर बताया जा रहा है सत्यबीर सुबह घर के बाहर खेलते खेलते अचानक लापता हो गया। परिजन काफी देर तक खोजबीन की परन्तु दो वर्षीय मासूम का कुछ पता न चल सका। घंटो बाद परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई ।कुछ लोगों ने अपनी दबी जुबान में कहते सुना गया कि कुछ न कुछ हुई है उक्त घटना की पूर्ण जानकारी अभी किसी के पास नहीं है। उक्त मामला मौत का और तीन किलोमीटर दूर शव शक के दायरे में तो आरही हैं। उक्त घटना की जानकारी पनियरा थानेदार से ली गई तो
पनियरा थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शव को वहां मौजूद लोगों के समक्ष पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु शव को जिला मुख्यालय अस्पताल भेज दिया गया है। जांच पड़ताल की जा रही है।

Related posts

फर्स्ट स्टेट आशियाना कराटे चैंपियनशिप मे विजेता कुशीनगर एवं उप विजेता गोरखपुर रहा

Abhishek Tripathi

विजय चौहान, काजल यादव की ‘हरमोनिया’ का भव्य मुहूर्त संपन्न विंध्याचल में

Abhishek Tripathi

हिंदी फिल्म “प्रेम दस्तक” जल्द ही होगी सिनेमाघरों में रिलीज

Abhishek Tripathi

Leave a Comment