तफज्जुल हुसैन की रिपोर्ट
निचलौल – महराजगंज ।जनपद महराजगंज के निचलौल तहसील पर आज दिनांक 9/8/2023 को आम आदमी पार्टी के जिलाउपाध्यक्ष जाहिद अली के नेतित्व मे पार्टी कार्यकर्ताओ ने निचलौल तहसील पऱ प्रदर्शन किया और डीएम महराजगंज के नाम से 3 सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार निचलौल को दिया गया और मांग किया की रेशम उतपदान को बढ़ावा देने के लिए सभी गावो मे कीट पालन भवन का निर्माण मानक विहीन किया जा रहा हैं जिसमे विभाग द्वारा अवैध वसूली व धांधली की जा रही हैं जिसकी जाँच कर दोषियों पर कार्यवाही किया जाये रेशम विभाग से लाभ पाने वाले किसान किट पालन का काम ना करके अन्य फसलों की खेती कर रहे हैं और कुछ गावों मे कीट पालन भवन का अधूरा निर्माण हुआ हैं जिसको मिलना चाहिए उसे नहीं मिला जिसकी जांच करा कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही किया जाये, यूपी पिसियल कार्य दायी संस्था द्वारा रेशम फर्मो का निर्माण किया जा रहा हैं और उसी विभाग के एपीम घनश्याम मिश्रा दूसरे के फर्म पर खुद ठीकेदार बन कर ठीकेदारी कर रहे हैं और कीट पालन भवन का अधूरा निर्माण करा रहे हैं, कई गावों मे अधूरा निर्माण हुआ हैं, पूरा निर्माण नहीं हुआ हैं सरकारी धन का बंदरबाट किया गया है जिसकी जांच करा कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही किया जाये, अग़र 15 दिन के अन्दर कार्यवाही नहीं हुआ तो पार्टी धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगी, प्रदर्शन के दौरान खुर्शीद मलिक, विनोद कुशवाहा, आबिद अली, विनोद भारती, सोनू कुमार, विद्यासागर, दशरथ, मुसाफिर, अमरनाथ, सरोज देवी, आरती देवी, मजहर, इस्लाम, गुलाब, सरफ़सल, प्रेम, रहमत, दूधनाथ, नीरज, रिजवान, आलम हुसैन सहित सैकड़ो कार्यकर्त्ता मौजूद रहें।