*जिला अध्यक्ष शरद कुमार सिंह के नेतृत्व में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया क्रांति दिवस*
*कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि*
अरविन्द कुमार पटेल की रिपोर्ट
महराजगंज। जनपद महराजगंज के जिला अध्यक्ष शरद कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह की अध्यक्षता में तथा पूर्व सांसद जितेन्द्र सिंह महराजगंज व अनुसुचित जाति प्रकोष्ठ कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आलोक प्रसाद की उपस्थिति में आज शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। वहीं पर घुघुली क्षेत्र के शहीद स्मारक ग्राम सभा बिशुनपुर गड़वा में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवारों को सम्मानित किया गया।
आपको बताते चलें कि आज 9 अगस्त क्रांति दिवस 1942 को महात्मा गांधी जी ने “अंग्रेजो भारत छोड़ो” का नारा दिया और भारत के जनता से “करो या मरो” का आवाह्न किया, जो हमारी आज़ादी के लिए मील का पत्थर साबित हुआ। आज इस दिन को शहीद स्मारक बिशनपुर गड़वा में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवारों को सम्मानित कर बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पूर्व सांसद जितेंद्र सिंह जिला अध्यक्ष शरद कुमार सिंह, विजय सिंह गोपाल शाही , सदा मोहन उपाध्याय, नूर आलम , इनायत खान , सहित तमाम क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति गण एवं स्कूल के छात्रों ने भाग लिया।