Unity Indias

Uncategorized

भारत सरकार देश में समान कार्य और समान वेतन का कानून लागू करे- सतीश कुमार चतुर्वेदी

*भारत सरकार देश में समान कार्य और समान वेतन का कानून लागू करे- सतीश कुमार चतुर्वेदी*

तफज्जुल हुसैन की रिपोर्ट

महराजगंज। आज लोक जन समाज पार्टी(भारत)के तत्वाधान में जनपद बहराइच में एक कार्यकर्ता सम्मेलन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश कुमार चतुर्वेदी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अनूप कुमार त्रिपाठी मौजूद रहे। बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज के परिवेश में उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार हर एक मामले में विफल साबित हो रहा है।क्योंकी देश के प्रधान मंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी का यह नारा था।कि समान कार्य और समान वेतन परन्तु इसका जीता जागता उदाहरण ग्राम प्रहरी(चौकीदार)वर्ग है।क्योंकि उत्तर प्रदेश में कुछ और वेतनमान बिहार,झारखंड,उत्तराखंड, हरियाणा,मध्यप्रदेश,हिमाचल प्रदेश जैसे कई प्रदेशों में अलग अलग वेतनमान है।।यह कहाँ का इन्साफ है के देश एक विभाग एक परन्तु वेतनमान अनेक प्रकार से दिया जाता है।इस लिहाज से केंद्र सरकार से लोक जन समाज पार्टी (भारत)यह माँग करता है कि देश में समान कार्य और समान वेतन का कानून लागू करें।इसी क्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी के प्रति आस्था दिखाते हुए इस समय तमाम लोग पार्टी में सदस्यता ग्रहण किये।जिसमें लखीमपुर से पप्पू बंसल को उत्तर प्रदेश महासचिव को पदभार सौंपा गया।और प्रदेश अध्यक्ष अनूप कुमार त्रिपाठी ने उत्तर प्रदेश के जनमानस और चौकीदार वर्ग से यह आह्वान किया कि आप सब लोग अपने हक और हकुक के लिए सितंबर माह में दिल्ली के जंतर-मंतर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाए। और इसी क्रम में पार्टी के कायस्थ प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि अब समय आ गया है उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार को जबाव देने का अगर समय रहते केंद्र सरकार नही चेता तो लोक जन समाज पार्टी(भारत)बहुत ही जल्द हर जिले में जाकर जन आशीर्वाद के रूप जन जागरण रथ यात्रा निकालने का कार्य करेगा।कार्यक्रम में राम चन्दर वर्मा,रवि पाण्डेय, बलराम वर्मा,दिलीप कुमार, शिव आधार गौतम, रामनिवास गौतम, अर्जुन पासवान, जितेंद्र पासवान, सदाफल निषाद, राधेश्याम यादव, महेश कुमार यादव, किसन कुमार यादव, पप्पू यादव, सरफूद्दीन, रामनैन प्रजापति,शाकिर चौकीदार, दुर्गेश अवस्थी,रामचंद्र गौतम, इद्रीश, पूजा भारती,रामकिशोर चौकीदार, विमल मिश्र, सुनीता गौतम, दुर्गा देवी,माया गौतम, दुर्गावती देवी,राम कली सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Related posts

महाराजगंज जिले गैस की महंगाई को लेकर कांग्रेस करके कार्यकर्ताओं ने रखी अपनी बात

Abhishek Tripathi

दो वारंटी गिरफ्तार,भेजा जेल

Abhishek Tripathi

पंडित हरीशंकर तिवारी के युग का अंत

Abhishek Tripathi

Leave a Comment