*31वें राष्ट्रीय बाल विज्ञान कॉंग्रेस का कार्यशाला आज*
तफज्जुल हुसैन की रिपोर्ट
महाराजगंज । भारत सरकार के राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद द्वारा संचालित बच्चों के एक महत्वपूर्ण अभिनव कार्यक्रम “राष्ट्रीय बाल विज्ञान कॉंग्रेस के आयोजन का यह 31वी वर्ष है ।इस कार्यक्रम के द्वारा 10-17आयु वर्ग के छात्र स्थानीय समस्याओं को चिन्हित कर, उसका वैज्ञानिक तरीके से अध्ययन कर प्रोजेक्ट तैयार करते हैं प्रोजेक्ट का प्रस्तुतिकरण विद्यालय स्तर से प्रारंभ होकर जनपद स्तर, प्रदेश स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर तक किया जाता है जिसमे जनपद स्तर पर चयनित प्रोजेक्ट को प्रदेश स्तर व प्रदेश स्तर पर चयनित प्रोजेक्ट को राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुतिकरण का अवसर प्राप्त होता है ।उपरोक्त के क्रम में प्रोजेक्ट निर्माण में सहायता हेतु मार्गदर्शक शिक्षकों की एक कार्यशाला आज दिन शनिवार को दिन को प्रातः 11:00 बजे से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज धनेवा-धनेई महराजगंज पर आयोजित है, जिससे जिले के प्रत्येक माध्यमिक विद्यालय , राजकीय विद्यालय कस्तूरबा विद्यालय, जूनियर हाई स्कूल से एक विज्ञान शिक्षक को प्रतिभाग करना है। व कार्यशाला से संबंधित कोई भी जानकारी के लिए 9455058843 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।