*आई फ्लू जैसी बीमारियों से रहें सावधान—अंग्रेश सिंह*
अहमद रजा की रिपोर्ट
निचलौल।जनपद महराजगंज। जनपद महराजगंज के स्थानीय निचलौल सामुदायिक केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर अंग्रेश सिंह से जब ख्वाजा एक्सप्रेस के संवाददाता अहमद रजा से मुलाकात हुई तो संवाददाता ने आई फ्लू जैसी खतरनाक बिमारी के संबंध में जानने की कोशिश की आइए जानते हैं। संवाददाता ने आई फ्लू मरीज के संबंध में जानकारी ली तो डाक्टर अंग्रेश सिंह ने बताया कि अन्य मरीजों को भांति इस समय मौसम के उतार चढ़ाव के कारण आई फ्लू की बीमारी जोरों पर हैं।जिसका इलाज हमारे डॉक्टर बड़े ही गंभीरता और उचित सलाह के साथ दवा कर रहे हैं।और आई फ्लू होने पर रंगीन चश्मा का प्रयोग हेतु सुझाव दे रहे हैं।क्युकी यह एक इन्फेक्शन के कारण दूसरे व्यक्तियों में फैलने का खतरा ज्यादा रहता है।आगे बताया कि आई फ्लू लक्षण दिखाई देने पर बार बार हाथ से आंखों को मत छूएं।पानी से आंखों को सुबह उठते समय धोया करें।साफ साफ सफाई रखें।डॉक्टरों से उचित सलाह जरूर लें।इसी बीच कई मरीजों से बातचीत के दौरान पता चला कि सभी डॉक्टर में मरीजों को सम्मानपूर्वक चेक कर दवाईयां अंदर से ही उपलब्ध करवा रहे हैं।वही जब वहा के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी उमेश चंद्र कुशवाहा से वार्तालाप किया गया तो उन्होंने ने भी बताया कि इस समय ज्यादा मरीज आई फ्लू के ही आ रहे हैं।स्टाफ को कमी के वजह से सभी डॉक्टर एवं स्टाफ को अतरिक्त भाग दौड़ करना पड़ रहा है।इसलिए संबंधित उच्च अधिकारियों को चाहिए कि निचलौल सामुदायिक केंद्र पर अविलंब जो भी सीटे खाली हैं।उस पर कर्मचारी एवं डॉक्टर को नियुक्त किया जाना अति आवश्यक है।