Unity Indias

Uncategorized

कुरैशी समाज के विकासोत्थान पर ध्यान दें राज्य सरकार

कुरैशी समाज के विकासोत्थान पर ध्यान दें राज्य सरकार

-समाज का बोर्ड गठित करने की उठी मांग, गहलोत, रंधावा, डोटासरा से किया आग्रह

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कुरैशी समाज ने समाज विकास बोर्ड के गठन की मांग की है, ताकि हर स्तर पर पिछड़े इस समाज को योजनाओं का लाभ मिल सके। इस मामले को लेकर अल कुरैश फाउंडेशन पदाधिकारियों ने सीएम अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा,पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से इस संदर्भ में पहल कर समाजोत्थान में अपनी महत्ती भूमिका का निर्वहन करने का आग्रह किया है।
फाउंडेशन के वरिष्ठï उपाध्यक्ष अब्दुल हमीद कुरैशी उर्फ भैया भाई ने बताया कि राज्य सरकार और विशेषकर सीएम अशोक गहलोत सभी संप्रदायों एवं समाजों के विकास एवं उत्थान पर फोकस किए हुए हैं। लगभग सभी समाजों के विकास के लिए विभिन्न बोर्ड-निगम की स्थापना की गई। लिहाजा कुरैशी समाज के विकासोत्थान को मद्देनजर रखते हुए इस संदर्भ में शीघ्रातिशीघ्र व्यवहारिक स्वरूप प्रदान किया जाए। हमीद कुरैशी बोले-समाज राजस्थान के हर शहर, गांव, ढाणी में कुरैशी समाज के लोग बहुतायत में निवासरत हैं। सरकार के प्रयासों से उन्हें अपने पुश्तैनी कार्य करने के लिए प्रेरित किया जा सकेगा। बैंकों के माध्यम से व राज्य सरकार के सहयोग से उन्हें नियोजित किया जा सके। इसमें राजस्थान कुरैशी समाज विकास बोर्ड महत्ती भूमिका निभाएगा। हमीद कुरैशी बोले-कुरैशी समाज भी राज्य सरकार से यह अनुरोध करते हैं कि समाज का भी विकास बोर्ड गठित किया जाए। ऐसे में सरकार समाज की मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करें।

Related posts

सेंट जोसेफ्स स्कूल में छात्राओं ने अपने मुंह बोले भाइयों को राखी बांधकर लिया रक्षा का वचन

Abhishek Tripathi

प्रधान पर हत्या करने का प्रयास व एससी/एसटी का मुकदमा हुआ दर्ज

Abhishek Tripathi

काम करने वाले नौकर के पिता के निधन पर अभीनेता जैकी श्रॉफ ने पुणे जाकर मनाया शोक

Abhishek Tripathi

Leave a Comment