Unity Indias

Uncategorized

31वी राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का कार्यशाला सफलतापूर्वक संपन्न

*31वी राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का कार्यशाला सफलतापूर्वक संपन्न*

संवाददाता अम्बरीष शर्मा की रिपोर्ट

महाराजगंज । “राष्ट्रीय बाल विज्ञान काँग्रेस” की मार्गदर्शक शिक्षकों की कार्यशाला राजकीय कन्या इण्टर कालेज धनेवा – धनेई महराजगंज पर सम्पन्न हुई। कार्यशाला का उद्‌घाटन इन्यायर एवार्ड के जिला संयोजक श्री सुरेन्द्र प्रसाद जी द्वारा सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ। कार्यशाला मे प्रोजेक्ट बनाने हेतु विषय के चयन एवं प्रोजेक्ट प्रारूप पर विशद चर्चा की गयी। श्री सुरेन्द्र प्रसाद जी ने अपने व्याख्यान में राष्ट्रीय बाल विज्ञान कॉग्रेस के महत्त्व को स्पष्ट करते हुए, छात्रों में इसके द्वारा खोज आधारित कार्य करने के महत्त्व पर प्रकाश डाला। श्रीमती दमयन्ती यादव (प्रधानाचार्य बालिका अटर कालेज) ने बताया कि यह कार्यक्रम 10-19 आयुवर्ग के बच्चों में न केवल वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास करता है वरन समस्याओं (स्थानीय) का वैज्ञानिक समाधान उपलब्ध करता है। श्री अमरेन्द्र शर्मा ने राष्ट्रीय बाल विज्ञान कॉंग्रेस के द्वारा बच्चों की वैज्ञानिक प्रतिभा के विकास पर जोर दिया।
कार्यक्रम में जिले के समस्त माध्यमिक विद्यालयों, जूनियर हाइस्कूल विद्यालयो के विज्ञान शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम मे राष्ट्रीय बाल विज्ञान कॉग्रेस के जिला समन्वयक रामनारायन मिश्र व देवेंद्र कुमार पाण्डेय, विजयश्री मल्ल, इरफानुल्लाह खान, तुफैल अहमद खान आदि लोग उपस्थित रहे। राष्ट्रीय बाल विज्ञान संचालन श्री रोहित कुमार गुप्ता ने कार्यक्रम के आयोजन एवं संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Related posts

अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया स्थलीय निरीक्षण

Abhishek Tripathi

मदरसा मोइनुल इस्लाम छितौना पर फहराया गया तिरंगा झंडा*

Abhishek Tripathi

रमज़ान शरीफ़ के आखिरी जुमे को चंद रकअतें पढ़ने से पुरी उम्र की क़जा नमाजे माफ नहीं होती-नसीम अख्तर रजा

Abhishek Tripathi

Leave a Comment