छात्राएं उच्च शिक्षा की ओर अग्रसर रहें ः डॉ समरा
इमाम रब्बानी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रतिभाशाली छात्राओं का किया सम्मान
जयपुर।चार दरवाजा स्थित इमाम रव्वानी सी. सैकण्डरी पब्लिक स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 10वीं के टॉपर्स को सम्मानित किया गया। छात्राओं की हौसला अफजाई करते हुए स्कूल के चेयरमैन मौलाना मोहम्मद फजलुर्रहीम मुजद्दीदी ने सालेहा को 11 हजार, मोअज्जमा को 5 हजार और शीना बानो अंसारी को 3 हजार रुपए केश प्राइज देकर सम्मानित किया गया। इन छात्राओं ने क्रमश: 95, 93.7 और 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शाला और परिजनों का नाम रोशन किया।
इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन मौलाना मोहम्मद फजलुर्रहीम मुजद्दीदी ने सभी छात्राओं को ज्यादा से ज्यादा तालीम हासिल करने की नसीहत दी तथा भविष्य में छात्र- छात्राओं के लिए यूनिवर्सिटी खोलने की रख्वाहिश जाहिर की। जिसमें हर बच्चा व बच्ची तालिम हासिल कर सके। वहीं स्कूल की वाइस चेयरपर्सन एवं प्रदेश महिला कांग्रेस की महासचिव डॉ. समरा सुल्ताना एवं निदेशक डॉ. मोहम्मद शोएब ने सभी बच्चियों को उच्च शिक्षा के साथ-साथ नैतिक शिक्षा ग्रहण कर उसे व्यवहारिक स्वरूप प्रदान करने पर बल दिया। डॉ. समरा बोलीं- छात्राएं तकनीकी व उच्च शिक्षा की ओर सदैव अग्रसर रहें । वाइस प्रिंसिपल फाइजा इरफान ने सभी आगन्तुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
फोटो…….