Unity Indias

Uncategorized

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा डीएलआरसी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई सम्पन्न

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा डीएलआरसी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई सम्पन्न

तफज्जुल हुसैन की रिपोर्ट

महराजगंज। जनपद महराजगंज के मुख्य विकास अधिकारी ने बैंकिंग के बैंक खाता खोले जाने के सुविधा से वंचित युवाओं के लिए रोडमैप तैयार करने का दिया निर्देश। मिली जानकारी के अनुसार
मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय द्वारा डीएलआरसी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की गयी।बताया जा रहा है कि
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने बैंकिंग सुविधा से वंचित युवाओं के बैंक खाता खोले जाने हेतु रोडमैप तैयार कर कार्यवाही करने हेतु विभिन्न बैंकों को निर्देशित किया गया। उन्होंने इस संदर्भ में व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया और कहा कि पंचायत भवनों पर इसके लिए वॉल पेंटिंग और फ्लैक्स लगवाएं साथ ही बीसी सखियों को संवेदित करें ताकि वे घर-घर संपर्क कर युवक-युवतियों के खाते खुलवाएं।
जनपद में ऋण जमानुपात में सुधार पर संतोष व्यक्त
किया। लेकिन पीएनबी, सेंट्रल बैंक व भारतीय स्टेट बैंक
को अपने ऋण जमानुपात में सुधार का निर्देश दिया।मुख्य विकास अधिकारी ने मत्स्य व पशु पालन विभाग को ऋण आवेदन बढ़ाने का निर्देश दिया। साथ ही पशुपालन विभाग को आवेदन लीड बैंक के माध्यम से प्रेषित करने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम स्वनिधि सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की गयी और आवश्यक निर्देश दिया गया। बैठक में एलडीएम महराजगंज सहित विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

सिनेमा जगत की नई पहल 26 मार्च को फ्री मेडिकल चिकित्सा का आयोजन

Abhishek Tripathi

प्रधान पर हत्या करने का प्रयास व एससी/एसटी का मुकदमा हुआ दर्ज

Abhishek Tripathi

ग्राम प्रहरियों को वेतन वृद्धि एवं राज्य कर्मचारी, वर्दी,आदि सामान दिये जाने के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपा

Abhishek Tripathi

Leave a Comment