Unity Indias

Uncategorized

राजस्व विभाग एवं पुलिस की छापेमारी में 339 बोरी चावल बरामद

*राजस्व विभाग एवं पुलिस की छापेमारी में 339 बोरी चावल बरामद*

मनीष साहनी की रिपोर्ट

निचलौल – महराजगंज। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु दिनांक 14/08/2023 को जनपद महराजगंज के निचलौल तहसील व थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत रेंगहिया व मटरा में राजस्व व निचलौल पुलिस की टीम द्वारा संयुक्त रूप से अंतरराष्ट्रीय बार्डर के समीप स्थित ग्राम पंचायत रेंगहिया व ग्राम पंचायत मटरा में बड़ी छापेमारी की गई छापेमारी के दौरान लगभग 339 बोरी चावल बरामद किया गया जिसका वजन करीब 203 कुंटल था उक्त चावल तस्करी हेतु रखा गया था। बरामद किये गये चावल को आवश्यक कार्यवाही हेतु मंडी निरीक्षक को सुपुर्द कर दिया गया है। उक्त छापेमारी के दौरान नायब तहसीलदार सिसवा अंकित जयसवाल , क्षेत्राधिकारी निचलौल अनिरुद्ध चौहान, पुलिस चौकी प्रभारी बहुआर मनीष पटेल, पुलिस चौकी प्रभारी शितलापुर नीरज कुमार, हेड कॉन्स्टेबल रामभरोसे , कांस्टेबल अमरेश राय, सतीश चंद्र यादव आदि पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।

Related posts

लड़की का ट्रेन से हुआ भीषण हादसा हालत गंभीर (नैतनवा गोरखपुर रूट)

Abhishek Tripathi

आदर्श आचार संगीता के उल्लंघन के आरोप में पूर्व चेयरमैन गुड्डू खान के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा उप जिला अधिकारी नौतनवा

Abhishek Tripathi

जापान के प्रधानमंत्री पर एक दौरे मे बढ़ा हमला सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

Abhishek Tripathi

Leave a Comment