Unity Indias

Search
Close this search box.
[the_ad id='2538']
Uncategorized

तस्करों पर चला पुलिस का डंडा,2550 ग्राम गाजा व कार बरामद,दो तस्कर गिरफ्तार

*तस्करों पर चला पुलिस का डंडा,2150 ग्राम गाजा व कार बरामद,दो तस्कर गिरफ्तार*

संवाददाता अम्बरीष शर्मा की रिपोर्ट

निचलौल -महराजगंज। जनपद महराजगंज के थाना निचलौल क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक मनीष पटेल मय हमराहियों द्वारा अमड़ा उर्फ झुलनीपुर पुल के समीप वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्ध गाड़ियों पर पैनी नज़र रखी जारही थी उसी दौरान एक मारुती कार को रोककर चेक किया जिसमें से 2150 ग्राम गाजा बरामद किया गया। पुलिस द्वारा कार से गाजा तस्करी करते अवैध 2150 ग्राम गाजा के साथ 02 तस्करों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक महराजगंज डाक्टर कौस्तुभ द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान वज्र के तहत अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज आतिश कुमार सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी निचलौल अनुरुद्ध कुमार के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष निचलौल सत्यप्रकाश सिंह द्वारा थाना स्थानीय पर टीम गठित कर तस्करी रोकने हेतु संदिग्ध व्यक्ति / वाहन की चेकिंग करायी जा रही थी कि दिनांक 13.08.2023 को समय करीब 02.30 बजे गाजा तस्करी में संलिप्त 02 दो व्यक्तियों को निचलौल पुलिस द्वारा अथक परिश्रम व निष्ठा से कार्य करते हुए कार सहित गिरफ्तार किया गया एवं उसके कब्जे से 2150 ग्राम अवैध गाजा व एक कार जिसका नम्बर यूपी 56एच 7300 व 2065 रुपये भारतीय व 1500 सौ रुपए नेपाली बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में थाना निचलौल पर मु0अ0स0- 0385 / 23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर निचलौल पुलिस ने 1.विजय कुमार पुत्र रामानन्द निवासी वार्ड नं0-13 कस्बा चौक थाना चौक जनपद महराजगंज उम्र करीब 34 वर्ष तथा 2. मुन्ना राजभर पुत्र सागर राजभर निवासी ग्राम जमुनहिया थाना चौक जनपद महराजगंज उम्र करीब 35 वर्ष को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया जहाँ से उक्त दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी के दौरान थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह, पुलिस चौकी प्रभारी बहुआर मनीष पटेल, हेड कॉन्स्टेबल प्रमोद कुमार शाह, हेड कॉन्स्टेबल योगेश्वर पाण्डेय, हेड कॉन्स्टेबल अभिलेश कुमार सिंह, हेड कॉन्स्टेबल अतीक अहमद, कांस्टेबल शिव प्रताप सिंह मौजूद रहे।

Related posts

पुआल में जल रही थी महिला की लाश, मौके पर पहुंचे एसपी

Abhishek Tripathi

आदर्श आचार संगीता के उल्लंघन के आरोप में पूर्व चेयरमैन गुड्डू खान के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा उप जिला अधिकारी नौतनवा

Abhishek Tripathi

हरदोई जेल में शिफ्ट किया गया आज़म खाँ का पुत्र अब्दुला आज़म, फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के मामले में कोर्ट ने सुनाई थी सजा

Abhishek Tripathi

Leave a Comment