Unity Indias

Search
Close this search box.
[the_ad id='2538']
महाराजगंज

निचलौल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी गुमशुदा बच्चे को किया बरामद, परिजनों को सौंपा

निचलौल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी गुमशुदा बच्चे को किया बरामद, परिजनों को सौंपा

संवाददाता तफज्जुल हुसैन की रिपोर्ट

निचलौल-महाराजगंज। उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में तथा पुलिस उपाधीक्षक अनिरुद्ध कुमार के पर्यवेक्षण के क्रम में थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह के नेतृत्व में कुछ दिनों पूर्व विश्वजीत प्रजापति पुत्र बाबू राम प्रजापति निवासी मियां मोहल्ला वार्ड नंबर 4 के सिंध में थाना निचलौल पर मुकदमा 366/23धारा 363आईपीसी पंजीकृत पुलिस द्वारा किया गया था। जिसके उपरोक्त में विवेचक उपनिरीक्षक अरुण कुमार द्वारा काफी अथक परिश्रम एवं खोजबीन के पश्चात गायब हुए बच्चे विश्वजीत प्रजापति को क्षेत्र से बरामद किया गया। और उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। जिस पर परिजनों ने निचलौल पुलिस का सहृदय धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया और बड़ी प्रशंसा की। बताया जा रहा है कि गुमशुदा बच्चे को बरामद करने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक फिरोज आलम
सिद्दीकी, उपनिरीक्षक अरुण
कुमार, कांस्टेबल सतीश यादव,कांस्टेबल नंदलाल आदि पुलिस कर्मियों द्वारा अथक प्रयास किया गया।

Related posts

ग्राम सभा की भूमि पर दीवार चलाने के विवाद में पहुंचे नायब तहसीलदार 

Abhishek Tripathi

घर घर नौ देवियों का किया गया पूजन अर्चन,नौ देवियों को भोजन करा की गई विदाई

Abhishek Tripathi

बाढ़ राहत चौपाल लगाकर गावों को किया जागरूक

Abhishek Tripathi

Leave a Comment