Unity Indias

Uncategorized

जगह जगह निकाला गया शोभायात्रा खिले नौनिहालों के चेहरे

शिवसागर चौरसिया, प्रिया चौरसिया, संगम, सूरज अनामिका, मनिसा समेत अन्य नौनिहालों को किया गया पुरस्कृत

संवाददाता प्रदुमन कुमार
(UNITY INDIA NEWS)

जिस प्रकार इस बार तिरंगा यात्रा जगह जगह निकल गई, लगा हर भारतीय के चेहरे पर मा भारती की छाप थी, हर वर्ग के लोगों द्वारा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर चड बढ़कर हिस्सा लिया गया यह दृश्य देखने लायक रहा इसी क्रम में एक झलक देखा गया महराजगंज जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा बोकवा मे गाजेबाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें खुद ग्राम प्रधान राम नाथ वर्मा तिरंगा शोभायात्रा का नेतृत्व कर रहे थे थे,वही सोने पर सुहागा तब हो गया जब नौनिहालों को पुरस्कृत किया गया जिसे पाने के बाद उनके चेहरे खिल उठे प्राथमिक विद्यालय मे शिवसागर चौरसिया,कुमारी प्रिया संगम वर्मा समेत अन्य छात्र छात्राओं को भी पुरस्कार दिया गया पारंपरिक तौर पर आजादी की खुशी में मुंह मीठा करने के लिए लड्डू की व्यवस्था भी की गई जीसका इंतजार हम सभी को होता है।

Related posts

फिल्म ब्रह्मास्त्र के लिए रणबीर कपूर को मिला दादा साहब फाल्के अवार्ड

Abhishek Tripathi

अम्बेडकर के योगदान को कट्टरपंथियों ने कभी श्रेय नहीं दिया।
अमित कुमार त्रिवेदी

Abhishek Tripathi

पुलिस व एसएसबी जवानों द्वारा बॉर्डर का किया गया ज्वाइंट पेट्रोलिंग एवं निरीक्षण

Abhishek Tripathi

Leave a Comment