*मदरसा मोइनुल इस्लाम छितौना पर फहराया गया तिरंगा झंडा*
तफज्जुल हुसैन की रिपोर्ट
निचलौल – महराजगंज। उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के निचलौल क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत छितौना के मदरसा मोइनुल इस्लाम छितौना पर सदर अतिउल्लाह अंसारी द्वारा तिरंगा झंडा फहराया गया। मिली जानकारी के अनुसार मदरसा मोइनुल इस्लाम छितौना पर बड़े ही धूमधाम से स्वत्रंत्रता दिवस का पर्व मनाया गया जहाँ पर मदरसे के छात्र छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गान गाया गया राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर प्रबंधक मोहम्मद इस्माइल निजामी, प्रिसपल मौलाना ग्यासुद्दीन, सदर अतिउल्लाह अंसारी, मौलाना रियाजुद्दीन साहब, मास्टर साहब अली मौलाना बरकाती साहब,और गांव के तमाम सदस्यों तथा ग्रामीणों की मौजूदगी में स्वत्रंत्रता दिवस मनाया गया है।