Unity Indias

Search
Close this search box.
महाराजगंज

मदरसा मोइनुल इस्लाम छितौना पर प्रबंधक द्वारा फहराया गया तिरंगा झंडा,,

*मदरसा मोइनुल इस्लाम छितौना पर प्रबंधक द्वारा फहराया गया तिरंगा झंडा*

तफज्जुल हुसैन की रिपोर्ट

निचलौल – महराजगंज। उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के निचलौल क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत छितौना के मदरसा मोइनुल इस्लाम छितौना पर प्रबंधक मोहम्मद इस्माइल निजामी द्वारा तिरंगा झंडा फहराया गया। मिली जानकारी के अनुसार मदरसा मोइनुल इस्लाम छितौना पर बड़े ही धूमधाम से स्वत्रंत्रता दिवस का पर्व मनाया गया जहाँ पर मदरसे के छात्र छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गान गाया गया। प्रबंधक मोहम्मद इस्माइल निजामी ने कहा कि देश की आजादी में सभी धर्म के लोगों का बड़ा योगदान रहा। और मदरसा मोइनुल इस्लाम छितौना के प्रिंसिपल ने कहा कि हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सब आपस में भाई भाई हम सबको आपस में मिलजुल कर रहना चाहिए। राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर प्रबंधक मोहम्मद इस्माइल निजामी, प्रिसपल मौलाना ग्यासुद्दीन, सदर अतिउल्लाह अंसारी, मौलाना रियाजुद्दीन साहब, मास्टर साहब अली मौलाना बरकाती साहब,और गांव के तमाम सदस्यों तथा ग्रामीणों की मौजूदगी में स्वत्रंत्रता दिवस मनाया गया है।

Related posts

शिक्षक संग अभिभावक की बैठक

Abhishek Tripathi

त्योहारों को लेकर पुलिस सतर्क, कस्बे में पैदल फ्लैग मार्च कर लोगो को सुरक्षा का एहसास कराया।

Abhishek Tripathi

घर घर नौ देवियों का किया गया पूजन अर्चन,नौ देवियों को भोजन करा की गई विदाई

Abhishek Tripathi

Leave a Comment