Unity Indias

Uncategorized

प्रार्थमिक विद्यालय को हाईटेक बनाने के लिए ग्राम सभा के लोगों द्वारा सहयोग करने की गई घोषणा

प्रार्थमिक विद्यालय को हाईटेक बनाने के लिए ग्राम सभा के लोगों द्वारा सहयोग करने की गई घोषणा

 

जयप्रकाश वर्मा

पनियरा: महराजगंज जनपद के पनियरा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत विशुनपुरा मे प्रार्थमिक विद्यालय को हाईटेक बनाने में ग्राम सभा के लोगों द्वारा 15 अगस्त को बहूत ही सराहनीय घोषणा की गई ।
ग्राम पंचायत के अभिभावकों का कहना है कि अपने ग्राम पंचायत के प्रार्थमिक विद्यालय को ऐसा रुप दे दिया जाय की ब्लाक व जिले पर नंबर वन पर जाये और अपने गांव व अगल बगल के गावों के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके क्योंकि यहीं से बच्चों का भविष्य बनता है ।
ग्राम पंचायत के लोगों का कहना है कि जो विद्यालय के शिक्षक हैं उनसे हम लोग बैठक करके पूछा जाय कि विद्यालय में क्या कमी है क्या नहीं और हम लोग मिलकर एक अनुदान के रूप मे कुछ सहयोग किया जाय ताकी धिरे धिरे विद्यालय की सारी व्यवस्थाएं सुधर जाय और अध्यापकों का हौंसला भी बढ़ाया जाय ।


15 अगस्त स्वतंत्रता दिवश के अवसर पर ग्राम पंचायत के तमाम बच्चोँ के अभिभावक व गाँव के कुछ संभ्रांत लोगो की उपस्थिति मे कार्यक्रम व घोषणा की गयी।

Related posts

आर० के० इंटरमीडिएट कॉलेज के छात्रों ने वीर बहादुर सिंह नक्षत्र शाला गोरखपुर में प्रस्तुत किया सौरमंडल का मीनी मॉडल

Abhishek Tripathi

पूर्व ब्लॉक प्रमुख घुघुली ने ग्राम सचिवालय पर फहराया तिरंगा

Abhishek Tripathi

अंबेडकर जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा

Abhishek Tripathi

Leave a Comment