15 अगस्त के मौके पर जगह जगह स्कूलोँ में बच्चों द्वारा फ़हराया गया तिरंगा झंडा
सिसवा ब्लॉक के अंतर्गत जगह जगह स्कूलों में झंडा रोहण कर बच्चों द्वारा किया गया कार्यक्रम।
महराजगंज के सिसवा ब्लॉक के अंतर्गत, ग्रामसभा हेवती में नेहरू पब्लिक स्कूल , ग्रामसभा गेरमा में मरियम गर्ल्स इण्टरमीडिएट कॉलेज, नेशनल जूनियर हाइ स्कूल , तो वही बगल के ग्रामसभा रुद्रापुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय द्वारा बेहद सुंदर तरीके से स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बच्चों का कार्यक्रम मनाया गया । आप को बताते चले प्राथमिक विद्यालय रुद्रापुर में स्थित के प्रधान अध्यापिका द्वारा बेहद खूबसूरत तरीके से बच्चों को तैयार किया गया था व सफल कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । प्रधानाध्यापिका प्रीति श्रीवास्तव का कहना है कि तन मन धन से मेहनत करके मुझे अपने विद्यालय के बच्चों को सफल बनाना है वही उनका मानना है कि हमारे विद्यालय के बच्चे कोई प्राइवेट स्कूलों से कम नही है। सरकार प्राथमिक विद्यालयों पर खर्च व सुविधा देती है तो किस लिए क्योंकि बच्चे हमारे देश के भविष्य होते हैं।और इस देश के भविष्य को बनाना है और हम सब अगर देश के भविष्य को नही बनाएंगे तो ये हमारी कमियां फिर इस लिए हमारी कोशिश बराबर यही रहता है कि मैं अपने विद्यालय के बच्चों को सक्सेस बनाने में कोई कमी नही रखूंगी प्राथमिक विद्यालय में हुए कार्यक्रम को देखने के लिए गांव के काफी सारे पब्लिक भी मौजूद रही। वही नेहरू पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य अविनाश कुमार का कहना है हमारा देश एक आज़ाद देश है यहां पर हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई आपस मे है सब भाई भाई माना जाता है। नेशनल जूनियर के प्रधानाचार्य उमेश प्रजापति और मरियम गर्ल्स इण्टरमीडिएट कॉलेज के बच्चीयों व प्रधान अध्यापक फरीद अंसारी के साथ सारे अध्यापक व अध्यापिका भी कार्यक्रम में मौजूद रही।