Unity Indias

महाराजगंज

ग्राहक सेवा केन्द्र संचालकों ने पांच सुत्रीय मांग को लेकर प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन

ग्राहक सेवा केन्द्र संचालकों ने पांच सुत्रीय मांग को लेकर प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन

महराजगंज – ग्राहक सेवा केन्द्र संचालकों ने अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर एसबीआई के कार्यवाहक प्रबंधक आफताब आलम को ज्ञापन सौंपा है। वहीं 24 अगस्त से पांच सितंबर तक मांग पूरा ना होने पर अनिश्चित कालीन हड़ताल करने की चेतावनी दी है।

भारतीय स्टेट बैंक ठूूूूठीबारी अंतर्गत क्षेत्र के गडौरा में दो, ओडवलियां में दो ,रेगहियां में एक, ठूूूूठीबारी में चार, बोदना में एक,धमऊर में एक, मेघौली में एक ग्राहक सेवा केन्द्र संचालित है। बुधवार की सुबह ग्राहक सेवा केन्द्र संचालकों ने एक दिवसीय हड़ताल कर अपनी मांग पत्रों को लेकर बैंक के कार्यवाहक इंचार्ज फील्ड अफसर अफताब आलम को ज्ञापन सौंपा। संचालकों ने अपनी पांच सुत्रीय मांग पत्र में लिखा है कि सीएसपी (ग्राहक सेवा केंद्र के कमीशन में हुई कटौती की समीक्षा, अन्य बैंकिंग उत्पादों की बिक्री या उनके प्रोसेसिंग की प्रक्रिया,

एसबीआई के ग्राहक संचालक की प्रतिमाह मानदेय तय हो, कियोस्क पोर्टल यानी साइट की समस्या, ग्राहक सेवा केंद्र की सुरक्षा एवं जीवन बीमा की सुविधा प्रदान की जाय। इस दौरान केंद्र संचालक विपिन कुमार, त्रिपुरारी यादव, अरविंद यादव, सुहेल अहमद, अमर कसौधन, मनमोहन शर्मा, मोहन मद्धेशिया, गोविन्द मद्धेशिया,तेजप्रताप आदि मौजूद रहे।

Related posts

छड़ सीमेंट की दुकान पर खड़ी ट्रैक्टर को चोरों ने उड़ाया

Abhishek Tripathi

विश्व एड्स दिवस के अवसर पर डाक्टर वैभव श्रीवास्तव ने दी अहम जानकारी

Abhishek Tripathi

अधिकार पत्र से वंचित परिवारों को अधिकार पत्र दिलाए जाने के संबंध में दिया वन अधिकारी को ज्ञापन।

Abhishek Tripathi

Leave a Comment