Unity Indias

महाराजगंज

वनटांगिया विकास समिति मंडल गोरखपुर के अध्यक्ष जय राम प्रसाद ने दिया जिलाधिकारी को ज्ञापन 

वनटांगिया विकास समिति मंडल गोरखपुर के अध्यक्ष जय राम प्रसाद ने दिया जिलाधिकारी को ज्ञापन

वन विभाग के दोनो डिविजन की अधिकारियों द्वारा छुटे दावेदारों को सत्यापन करने में आनाकानी अधिकारी कर रहे हैं जिनके संबंध में जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया की जनपद के चार वन टांगियां ग्रामों में छोटे व्यक्तियों को जिलाधिकारी महोदय के द्वारा अधिकार पत्र वितरित कर दिया गया था किंतु अभी 6 गांव के लोग अधिकार पत्र से वंचित हैं जिसके लिए वनटांगिया विकास समिति मंडल गोरखपुर के अध्यक्ष जयराम जी का प्रयास जारी है छूट दावेदारों के दावों को वन विभाग के लोक सत्यापन करके तहसील स्तर पर भेजने में आनाकानी कर रहे हैं यदि आप तक अपना रिपोर्ट लगाकर तहसील में दे दिए होते तो इनका भी अधिकार पत्र प्राप्त हो गया होता यदि वन विभाग व तहसील स्तर समिति की है हट धर्मी इसी तरह बनी रहे तो छोटे लोग अधिकार पत्र से वंचित हो जाएंगे ऐसी दशा में जिलाधिकारी महोदय से निवेदन है कि वन विभाग को तहसील स्तर समिति से छूट दावों का सत्यापन कराकर जिला स्तर समिति में मंगवाने की कृपा करें देखिए प्रशासन क्या करती है ?

Related posts

कलश यात्रा के साथ रूद्र महा यज्ञ का शुभारंभ

Abhishek Tripathi

सड़क मार्ग पर पेड़ गिरने से हो सकती है बड़ी दुर्घटना

Abhishek Tripathi

जिलाधिकारी ने मिशन शक्ति के अंतर्गत आयोजित अन्नप्राशन कार्यक्रम में 08 बच्चियों का किया अन्नप्राशन।

Abhishek Tripathi

Leave a Comment