वनटांगिया विकास समिति मंडल गोरखपुर के अध्यक्ष जय राम प्रसाद ने दिया जिलाधिकारी को ज्ञापन
वन विभाग के दोनो डिविजन की अधिकारियों द्वारा छुटे दावेदारों को सत्यापन करने में आनाकानी अधिकारी कर रहे हैं जिनके संबंध में जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया की जनपद के चार वन टांगियां ग्रामों में छोटे व्यक्तियों को जिलाधिकारी महोदय के द्वारा अधिकार पत्र वितरित कर दिया गया था किंतु अभी 6 गांव के लोग अधिकार पत्र से वंचित हैं जिसके लिए वनटांगिया विकास समिति मंडल गोरखपुर के अध्यक्ष जयराम जी का प्रयास जारी है छूट दावेदारों के दावों को वन विभाग के लोक सत्यापन करके तहसील स्तर पर भेजने में आनाकानी कर रहे हैं यदि आप तक अपना रिपोर्ट लगाकर तहसील में दे दिए होते तो इनका भी अधिकार पत्र प्राप्त हो गया होता यदि वन विभाग व तहसील स्तर समिति की है हट धर्मी इसी तरह बनी रहे तो छोटे लोग अधिकार पत्र से वंचित हो जाएंगे ऐसी दशा में जिलाधिकारी महोदय से निवेदन है कि वन विभाग को तहसील स्तर समिति से छूट दावों का सत्यापन कराकर जिला स्तर समिति में मंगवाने की कृपा करें देखिए प्रशासन क्या करती है ?