*पूर्व ब्लॉक प्रमुख घुघुली ने ग्राम सचिवालय पर फहराया तिरंगा*
अरविन्द कुमार पटेल की रिपोर्ट
घुघुली – महराजगंज। जनपद महराजगंज के घुघुली ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बैरिया के ग्राम सचिवालय पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख घुघुली श्रवण सिंह द्वारा फहराया गया तिरंगा झंडा।वहां मौजूद लोगों द्वारा राष्ट्रीय गान गाया गया ।भारत की शान तिरंगे झंडे को बड़े ही अदबो एहतराम के साथ सलामी ली गई। और भारत माता की जय भारत बीरों की जय बीर शहीदों की जय के नारों से धरती गूंज उठी और बीर शहीदों की याद महापर्व के रूप में मनाया गया। आपको बताते चलें कि 15 अगस्त स्वत्रंत्रता दिवस के 77 वां वर्ष बड़े ही धूमधाम से मनाया। तो वहीं पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि भारत देश को आजाद कराने के लिए न जाने कितने मांओं ने अपने बेटे को खोया कितने बहुओं के मांग के सिन्दूर उजड़ गए और न जाने कितने बहनों के भाई बिछड़ गए तब जाके हमें आजादी मिली है बीर शहीदों की कुर्बानी हमें प्रेरणा देती है कि हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सब आपस में भाई भाई हैं। और हम सभी लोगों को आपस में मिलजुल कर रहना चाहिए। वहीं पर प्रधान प्रतिनिधि गोबिंद पटेल ने कहा कि बीर शहीदों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है इस अवसर पर ग्राम पंचायत के समूह की महिलाएं सफाई कर्मी गांव के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।