Unity Indias

Search
Close this search box.
[the_ad id='2538']
महाराजगंज

अवैध नशीली दवाओं के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

नशीली दवाओं की बरामदगी पर पुलिस को मिली बड़ी सफलता

लक्ष्मीपुर खुर्द/ठूठीबारी
बरगदवा पुलिस की टीम ने दिन रविवार को भारी मात्रा में अवैध नशीली दवाओं के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्राधिकारी नौतनवां आभा सिंह के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बरगदवा दिनेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिन रविवार को मुखबिर की खास सूचना पर चकरार एसएसबी रोड महावनाल निर्माणधीन पुलिया बफासला 1.5 मीटर उत्तर पश्चिम में एक व्यक्ति आता दिखाई दिया। अभियुक्त के कब्जे से तलाशी ली गई तो 600 अदद टेबलेट नेट्रावेट-10 व 183 अदद स्पास्मोप्रॉक्सीमान प्लस व एक अदद रेडमी मोबाइल एंड्रॉइड एक अदद मोटरसाइकिल नम्बर यूपी 56 वी 8192 बरामद किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु.अ.संख्या 126/2023 धारा 8/22/23 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को अग्रिम कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय रवाना किया गया । अभियुक्त की पहचान सदरे आलम बंजारा पुत्र महबूब बंजारा निवासी हरदी थाना परासी जिला नवलपरासी नेपाल राष्ट्र उम्र करीब 27 वर्ष पहचान हुई । गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष बरगदवा दिनेश कुमार , उपनिरीक्षक जयहिंद भारती, कांस्टेबल अमन सिंह, कांस्टेबल रोहित कुमार आदि रहे।

Related posts

माह-ए-रमज़ान में गुनाह माफ होते हैं – कारी अनस

Abhishek Tripathi

पुरानी पेंशन योजना की बहाली को लेकर समस्त राज्य कर्मचारी व शिक्षकों ने किया मौन धरना प्रदर्शन

Abhishek Tripathi

आटो सर्विस सेंटर की दुकान सेंध काट चोरो ने उड़ाई हजारो के समान

Abhishek Tripathi

Leave a Comment