*बड़े ही धूमधाम से मनाई गई नागपंचमी का त्योहार,नाग देवता की हुई पूजा,खेला गया कबड्डी*
पुरैना—महराजगंज। सोमवार को जिले भर में नागपंचमी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। शिव मंदिरों में शिव के साथ ही नाग देवता की पूजा की गई। बच्चों ने तालाब, पोखरों व नदी के किनारे परंपरागत तरीके से गुड़िया पीटा। ग्रामीण क्षेत्रों में कबड्डी प्रतियोगिता भी कराई गई।
नागपंचमी के अवसर पर सुबह से घरों के बाहर गोबर से नाग देव का चिन्ह बनाकर उसकी पूजा की लोगों ने नाग को दूध और लावा भी चढ़ाया। नागपंचमी के अवसर पर ग्राम सभा बैरिया में बच्चों कबड्डी खेला
इस मौके पर जहां लोगों के घरों में विभिन्न प्रकार के पकवान बने तो वहीं नाग देवता को दूध लावा का प्रसाद चढाकर लोगों ने विधि-विधान से पूजन अर्चन की। कई स्थानों पर कबड्डी व कुश्ती प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।