Unity Indias

Search
Close this search box.
[the_ad id='2538']
महाराजगंज

उपजिलाधिकारी सीओ व आबकारी अधिकारी की संयुक्त छापेमारी में 240 शीशी नेपाली शराब किया गया बरामद*

*उपजिलाधिकारी सीओ व आबकारी अधिकारी की संयुक्त छापेमारी में 240 शीशी नेपाली शराब किया गया बरामद*

तफज्जुल हुसैन की रिपोर्ट

निचलौल – महराजगंज ।आबकारी आयुक्त द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में जिला अधिकारी के आदेश पे जिला आबकारी अधिकारी महराजगंज के नेतृत्व में जनपद महाराजगंज में अवैध शराब के निर्माण ,बिक्री व तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 21-08- 2023 को उपजिलाधिकारी निचलौल सत्य प्रकाश मिश्रा , पुलिस उपाधीक्षक निचलौल अनिरुद्ध कुमार , आबकारी निरीक्षक वैभव कुमार यादव , समवाय प्रभारी पतलाहवा अमिताभ साहा ने संयुक्त रूप से अंतरराष्ट्रीय पीलर संख्या 498/3 के पास अरवा गाँव में मुखबिर की सूचना पे छापेमारी की गई । इस दौरान 240 शीशी नेपाली अवैध देशी शराब कुल 8 पेटी मात्रा 72 लीटर कब्जे में ली गयी व एक अभियोग अंतर्गत धारा 60/63आबकारी अधिनियम दर्ज किया गया। तस्कर नेपाल भाग गए । तस्करी व अवैध बिक्री के अड्डो पे छापेमारी जारी है।
साथ ही साथ आज दिनांक 21/08/23 को दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण भी किया गया। दुकानें ठीक पाई गई। अनुज्ञापियों को रोड की तरफ भी कैमरा लगवाने के लिए कहा गया व कैंटीन की सफाई के लिए बड़े कूड़ेदान रखने हेतु निर्देशित किये गए।

Related posts

कोतवाली ठुठीवारी मे पुलिस एसएसबी नेपाल पुलिस की समन्वक बैठक 

नायब तहसीलदार व ड्रग इंस्पेक्टर की मौजूदगी में कोर्ट के आदेश पर मेडिकल स्टोर का खुला ताला

Abhishek Tripathi

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत खेसरहा शितलापुर में कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Abhishek Tripathi

Leave a Comment