*उपजिलाधिकारी सीओ व आबकारी अधिकारी की संयुक्त छापेमारी में 240 शीशी नेपाली शराब किया गया बरामद*
तफज्जुल हुसैन की रिपोर्ट
निचलौल – महराजगंज ।आबकारी आयुक्त द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में जिला अधिकारी के आदेश पे जिला आबकारी अधिकारी महराजगंज के नेतृत्व में जनपद महाराजगंज में अवैध शराब के निर्माण ,बिक्री व तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 21-08- 2023 को उपजिलाधिकारी निचलौल सत्य प्रकाश मिश्रा , पुलिस उपाधीक्षक निचलौल अनिरुद्ध कुमार , आबकारी निरीक्षक वैभव कुमार यादव , समवाय प्रभारी पतलाहवा अमिताभ साहा ने संयुक्त रूप से अंतरराष्ट्रीय पीलर संख्या 498/3 के पास अरवा गाँव में मुखबिर की सूचना पे छापेमारी की गई । इस दौरान 240 शीशी नेपाली अवैध देशी शराब कुल 8 पेटी मात्रा 72 लीटर कब्जे में ली गयी व एक अभियोग अंतर्गत धारा 60/63आबकारी अधिनियम दर्ज किया गया। तस्कर नेपाल भाग गए । तस्करी व अवैध बिक्री के अड्डो पे छापेमारी जारी है।
साथ ही साथ आज दिनांक 21/08/23 को दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण भी किया गया। दुकानें ठीक पाई गई। अनुज्ञापियों को रोड की तरफ भी कैमरा लगवाने के लिए कहा गया व कैंटीन की सफाई के लिए बड़े कूड़ेदान रखने हेतु निर्देशित किये गए।