चोरी की वाहन के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
आरोपी के खिलाफ अन्य थानों में भी दर्ज है मुकदमा
ठूठीबारी कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता
महराजगंज -: ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के कस्बे स्थिति नगर सहकारी बैंक के पास से चोरी की वाहन के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार महराजगंज जनपद के परसामलिक थाना क्षेत्र के विशुनपुरा निवासी गौतम भारतीय पुत्र छोटक को ठूठीबारी के नगर सहकारी बैंक के पास से चोरी की बाइक हीरो स्पलेंडर UP53BP8477के साथ मौजूद था सुचना पर कोतवाली पुलिस उप निरीक्षक अजय कुमार ने अपने हमराहियों कांस्टेबल शिवम मिश्रा, कांस्टेबल सोनू कुमार के साथ धर दबोचा। अभियुक्त का अपराधीक इतिहास परसा मलिक थाने में भी दर्ज है। गौतम भारतीय पुत्र छोटक के खिलाफ थाना स्थानीय में मुकदमा अपराध संख्या178/23धारा411,413दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया।