Unity Indias

Search
Close this search box.
[the_ad id='2538']
गोरखपुर

बहुआर चौकी प्रभारी मनीष पटेल द्वारा किया सिक्योरिटी सर्वे के तहत ग्रामीणों से सीधा संवाद*

बहुआर – निचलौल – महराजगंज।जनपद के निचलौल थानाक्षेत्र के पुलिस चौकी बहुआर क्षेत्र के ग्राम बहुआर खुर्द में अंतर्राष्ट्रीय सीमा (भारत-नेपाल ) के सिक्योरिटी सर्वे हेतु गठित टीम में श्री अजय सिंह चौहान क्षेत्राधिकारी निचलौल के नेतृत्व में थाना निचलौल पुलिस टीम द्वारा सिक्योरिटी सर्वे किया गया तथा ग्राम सचिवालय बहुआर खुर्द में लोगों के बीच बैठ कर लोगों की समस्या सुनी गई। कुछ मामलों का त्वरित निस्तारण किया गया एवं शेष का निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आदेशित किया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश व सुझाव का आदान प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में ग्रामीणों के अलावा बहुआर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक मनीष पटेल के अलावा निचलौल थाना के उपनिरीक्षक प्रधान यादव, हेडकांस्टेबल प्रमोद शाह,हेडकांस्टेबल सुशील सिंह व महिला आरक्षी डिम्पी आदि मौजूद रहे।

Related posts

हजरत इमाम हुसैन (अ. स.) का जन्मदिन पर सबीले हुसैन का प्रोग्राम रखा गया

Abhishek Tripathi

पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन बस्ती इकाई का हुआ चयन।

Abhishek Tripathi

रमज़ान का तीसरा जुमा में अल्लाह की इबादत कर मांगी दुआ। 

Abhishek Tripathi

Leave a Comment