Unity Indias

Uncategorized

*बहुआर चौकी प्रभारी मनीष पटेल द्वारा किया सिक्योरिटी सर्वे के तहत ग्रामीणों से सीधा संवाद*

तफज्जुल हुसैन की रिपोर्ट

बहुआर – निचलौल – महराजगंज।जनपद के निचलौल थानाक्षेत्र के पुलिस चौकी बहुआर क्षेत्र के ग्राम बहुआर खुर्द में अंतर्राष्ट्रीय सीमा (भारत-नेपाल ) के सिक्योरिटी सर्वे हेतु गठित टीम में श्री अजय सिंह चौहान क्षेत्राधिकारी निचलौल के नेतृत्व में थाना निचलौल पुलिस टीम द्वारा सिक्योरिटी सर्वे किया गया तथा ग्राम सचिवालय बहुआर खुर्द में लोगों के बीच बैठ कर लोगों की समस्या सुनी गई। कुछ मामलों का त्वरित निस्तारण किया गया एवं शेष का निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आदेशित किया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश व सुझाव का आदान प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में ग्रामीणों के अलावा बहुआर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक मनीष पटेल के अलावा निचलौल थाना के उपनिरीक्षक प्रधान यादव, हेडकांस्टेबल प्रमोद शाह,हेडकांस्टेबल सुशील सिंह व महिला आरक्षी डिम्पी आदि मौजूद रहे।

Related posts

गरीब जनता के साथ धोखाधड़ी,उत्पीड़न व दोहन करने वाले 13 दलालों को जनपद पुलिस ने किया गिरफ्तार

Abhishek Tripathi

उत्तर प्रदेश परिवहन की वेबसाइट हैक,हैकर ने मांग की इतनी बड़ी रकम

Abhishek Tripathi

विकास कार्य में सुंदरीकरण का सराहनीय कदम

Abhishek Tripathi

Leave a Comment