Unity Indias

उत्तर प्रदेशमहाराजगंजलखनऊ

*सड़कों पर आम का बृक्ष दुर्घटना की निशानी,नहीं लिया जाता संज्ञान*

अहमद रजा की रिपोर्ट

निचलौल – महराजगंज ।जनपद महराजगंज के निचलौल तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा जमुई से भगवानपुर पिपरा होते हुए पंचमुखी शिव मंदिर इटहिया धाम को जाने वाली पक्की सड़क मार्ग पर ग्राम पंचायत पिपरा के समीप पक्की सड़क मार्ग पर आम का विशाल पेड़ स्थित है जिससे आये दिन छोटी बड़ी दुर्घटना होती रहती है।
मिली जानकारी के अनुसार गांव के ईर्द गिर्द लोगों द्वारा बताया जाता है कि पंचमुखी शिव मंदिर इटहिया धाम मेंजब श्रवण मास का मेला लगता है तो भीड़ भाड़ अधिक हो जाती है जिससे अत्यधिक दुर्घटना के मामले बढ़ जाते हैं। सुत्रों के मुताबिक उक्त मामला गम्भीर बताया जाता है। जिसका निदान जनहित में आवश्यक है। अब देखना यह है कि संबंधित विभागों के अधिकारी उक्त मामले को संज्ञान में लेते हैं कि नहीं।

Related posts

इंजेक्शन लगाने के पन्द्रह मिनट बाद ही हुई बालिका की मृत्यु, परिजनों ने की डाक्टर पर कार्रवाई की मांग।

Abhishek Tripathi

गोरखपुर-बस्ती मंडल से 1577 लोग जायेंगे मुकद्दस हज के सफर पर।

Abhishek Tripathi

सासंद खेल स्पर्धा प्रतियोगिता का ध्वारोहण व मशाल जलाकर केद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने किया उद्घाटन

Abhishek Tripathi

Leave a Comment