अहमद रजा की रिपोर्ट
निचलौल – महराजगंज ।जनपद महराजगंज के निचलौल तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा जमुई से भगवानपुर पिपरा होते हुए पंचमुखी शिव मंदिर इटहिया धाम को जाने वाली पक्की सड़क मार्ग पर ग्राम पंचायत पिपरा के समीप पक्की सड़क मार्ग पर आम का विशाल पेड़ स्थित है जिससे आये दिन छोटी बड़ी दुर्घटना होती रहती है।
मिली जानकारी के अनुसार गांव के ईर्द गिर्द लोगों द्वारा बताया जाता है कि पंचमुखी शिव मंदिर इटहिया धाम मेंजब श्रवण मास का मेला लगता है तो भीड़ भाड़ अधिक हो जाती है जिससे अत्यधिक दुर्घटना के मामले बढ़ जाते हैं। सुत्रों के मुताबिक उक्त मामला गम्भीर बताया जाता है। जिसका निदान जनहित में आवश्यक है। अब देखना यह है कि संबंधित विभागों के अधिकारी उक्त मामले को संज्ञान में लेते हैं कि नहीं।