महराजगंज:- सीमापार नेपाल के पश्चिमी नवलपरासी में मंगलवार को दो घरों से एक सौ दस बोरी भारतीय यूरिया बरामद की गई। यह यूरिया भारतीय क्षेत्र से तस्करी के जरिये सीमापार पहुंची थी। छापेमारी की कार्रवाई नेपाल पुलिस ने अवैध भंडारण की शिकायत पर की है। पुलिस कार्यालय सेमरी के पुलिस उपाधीक्षक भोजराज पांडेय ने बताया कि प्रतापपुर ग्रामीण नगर पालिका वार्ड स्थित साधू के घर से 70 बोरी व एक अन्य घर में 40 बोरी अवैध यूरिया छिपाकर रखी गई थी।
Related posts
- Comments
- Facebook comments