Unity Indias

Search
Close this search box.
[the_ad id='2538']
महाराजगंज

मिशन शक्ति अभियान के तहत आदर्श बाल विद्या मंदिर में छात्राओं को किया जागरूक

महराजगंज:- ठूठीबारी आदर्श बाल विद्या मंदिर स्कूल में छात्राओं की सुरक्षा व सम्मान के लिए चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्राओं को कोतवाली पुलिस द्वारा एसआई अजय कुमार व महिला आरक्षी विनीता यादव ने जागरूक किया। अजय कुमार ने बताया कि कि किसी के द्वारा छींटाकशी, छेड़खानी, सोशल मीडिया के द्वारा परेशान करने या अनजान व्यक्ति पर किसी प्रकार का संदेह होने पर तत्काल 1090 व 112 सहित अन्य मोबाइल नंबर पर फोन कर सूचना दिया जा सकता है। पुलिस को सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। थाने में बने महिला हेल्पलाइन पर महिला पुलिस अधिकारी व कर्मचारी हमेशा मौजूद रहती हैं। वहां जाकर भी अपनी समस्या कही जा सकती है। छात्राओं को आईपीसी की धारा 363, 366, 376 व पाक्सो एक्ट तथा हिन्दू मैरिज एक्ट के बारे में भी जानकारी दी गई। विधालय के प्रधानाचार्य जितेंद्र पाण्डेय ने महिला अपराधों के प्रति जागरूक कर कहा कि आज के समय में नारी शक्ति प्रबल है। वह किसी भी समस्या का समाधान और सामना करने में सक्षम है।

Related posts

बारावफात पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

Abhishek Tripathi

हजरत बाबा करीमुल्लाह शहीद (र. अ.) का 51 वां उर्स बहुत ही शान व शौकत के साथ मनाया गया।

Abhishek Tripathi

एसपी ने किया ठूठीबारी कोतवाली का औचक निरीक्षण 

Abhishek Tripathi

Leave a Comment