महराजगंज :- भारत नेपाल सीमा पर स्थित ठूठीबारी की खुली सीमा से तस्करी व देश विरोधी तत्वों की आवाजाही पर विशेष नजर रखने के लिए एडीजी के निर्देश पर आपरेशन कवच अभियान के तहत ग्रामसभा ठूठीबारी के राजस्व ग्राम आराजी बैरिया व किशनपुर में क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध कुमार के नेतृत्व में ग्रामीणो के साथ एक बैठक कर भारत नेपाल सीमा से सटे क्षेत्र के बारे में ग्रामीणों से सूचनाएं एकत्र की गयी। साथ ही भौगोलिक स्थिति, प्राथमिक सूचनाओं के संकलन, जनसांख्यिकी, प्रवासन, मानव तस्करी व सुरक्षा संबंधी चुनौतियों के प्रति स्थानीय लोगों को जागरूक भी किया गया। क्षेत्राधिकारी ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र में किसी प्रकार का कोई हलचल या संदिग्ध के दिखाई देने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें। बैठक के बाद बार्डर सिक्योरिटी सर्वे के तहत चौकीदार तथा गांव के सुरक्षा समिति सदस्यों के साथ टीम ने गांव का भ्रमण कर धार्मिक स्थलों का भौतिक सत्यापन किया। टीम ने छोटे बड़े मार्गो से नेपाल से भारत आने जाने वाले सभी रास्तों व पगडंडियों की जानकारी ली। इस दौरान एसआई अजय कुमार व एएचटीयू टीम सहित अन्य मौजूद रहे।
Related posts
- Comments
- Facebook comments