आशा फाउंडेशन द्वारा बच्चों को कॉपी पेंसिल व मिष्ठान वितरण कर मनाई खुशियां
महराजगंज:-भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन(इसरो) के मिशन चंद्रयान-3 के चंद्रमा पर सफल लैंडिंग के उपलक्ष्य पर आशा फाउंडेशन ठूठीबारी (रजि.) के तत्वावधान में प्राथमिक विद्यालय ठूठीबारी प्रथम परिसर में सहर्ष धन्यवाद इसरो कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अतिथि व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश रौनियार ,अतुल रौनियार,सतीश निगम रहे ।कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियो द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर हुई ।आशा फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष व अध्यापक विशंभर पाठक द्वारा मिशन चंद्रयान से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर जानकारी देते हुए इस गौरवशाली पल की इसरो के वैज्ञानिकों को को धन्यवाद देते हुए विद्यालय परिवार समेत संपूर्ण भारतवासियों को बधाई दी गई ।विशिष्ट अतिथि सतीश निगम द्वारा चंद्रयान 3 के चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सफल लैंडिंग की शुभकामनाएं दी व चंद्रयान 1 और चंद्रयान 2 के बारे में उल्लेख कर इसरो के समस्त वैज्ञानिकों को धन्यवाद ज्ञापित किया । संबोधन के अगले क्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक मदन गोपाल गुप्त ने भारत की इस ऐतिहासिक उपलब्धि का बृहद रूप से जिक्र करते हुए शुभकामनाएं दी । इस दौरान भारत माता की जय के उदघोष से विद्यालय प्रांगण गुंजायमान हो उठा । आशा फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रवीण मिश्रा द्वारा अध्यनरत छात्र छात्राओं में कॉपी पेंसिल वितरित कर उनका हौसला बढ़ाया गया तथा एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर मिशन की सफलता की खुशियां मनाई गई ।इस दौरान प्रधानाध्यापक मदन गोपाल गुप्त,आशा फाउंडेशन अध्यक्ष प्रवीण मिश्रा,कोषाध्यक्ष व अध्यापक विशंभर पाठक ,व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश रौनियार, , समाजसेवी अतुल रौनियार ,दिनेश रौनियार, होप एंड हेल्प वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष आशुतोष रौनियार,अमृता गुप्ता ,सुनीता पाण्डेय,ममता गुप्ता समेत विद्यालय के छात्र छात्राएं मौजूद रहे।