Unity Indias

महाराजगंज

प्रधान का प्रसाशनिक व वित्तीय अधिकार सीज

चिउटहा

विकास खण्ड मिठौरा के ग्राम सभा देउरवा में पत्नी समेत 29 अपात्रों को मकान आवंटन के कारण ग्राम प्रधान का प्रसाशनिक व वित्तीय अधिकार सीज कर दिया गया है ।
शिकायत दर्ज करने के उपरांत शासन द्वारा वृहद जांच के लिए नियुक्त उपायुक्त श्रम रोजगार को नियुक्त किया गया हैं और यह आदेशित किया गया है कि जब तक प्रधान जांच में दोष मुक्त नही हो जाते हैं तब तक ग्राम सभा के विकास कार्यो का क्रियान्वयन तीन सदस्यीय समिति को ओर से किया जाएगा। ग्राम सभा देउरवा में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में पत्नी समेत 29 अपात्रों का चयन करने व धनराशी खाते में भेजने के मामला प्रकाश में आया जिसकी शिकायत ग्राम वासी राजू गुप्ता द्वारा किया गया था जिसकी जांच जिलाधिकारी के निर्देश पर जांच में ग्राम प्रधान दोषी पाए गए जिसके कारण उनका प्रशासनिक व वित्तीय अधिकार सीज कर दिया गया हैं।

Related posts

टैबलेट और स्मार्टफोन मिलने से छात्रों की शैक्षिक गुणवत्ता में आ रहा है सुधार-जयमंगल कनौजिया

Abhishek Tripathi

निचलौल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी गुमशुदा बच्चे को किया बरामद, परिजनों को सौंपा

Abhishek Tripathi

पोखरी किनारे कटान से सड़क का अस्तित्व खतरे में

Abhishek Tripathi

Leave a Comment