Unity Indias

Uncategorized

स्वर्गीय सूर्यनारायण सिंह की 33 वीं पुण्यतिथि के मौके पर माल्यार्पण व पुषपार्पण कर दी गई श्रांद्दाँजलि

संवाददाता अरविन्द कुमार पटेल की रिपोर्ट

घुघुली – महराजगंज। शिवजपत सिंह शिक्षण संस्थान के पूर्व प्रबन्धक, घुघली गन्ना विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष एवं सूर्यनारायण_सिंह_कन्या_इण्टर_कालेज_भिटौली_बाजार_महराजगंज के परम श्रद्धेय संस्थापक
स्वर्गीय सूर्यनारायण_सिंह__की_३३वीं_पुण्यतिथि में संरक्षक प्रबन्धक शरद कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह के निर्देशन में तथा उपप्रबन्धक युवा समाजसेवी क्षितिज कुमार सिंह की अध्यक्षता में माल्यार्पण व पुष्पार्पण कर तथा मुख्य डाक्टर निहारिका सिंह के निर्देशन निशुल्क चिकित्सा परीक्षण कैम्प व दवा वितरण कर श्रद्धाँजलि देते हुए पूर्व प्रबन्धक को स्मरण किया गया।
सूर्य नारायण सिंह कन्या इण्टर कालेज की स्थापना करने वाले परम श्रद्धेय संस्थापक की सोच थी कि क्षेत्र की बालिकाएं शिक्षित होकर देश के विकास में भागीदार बनें एवं क्षेत्र का नाम रोशन करें ।
वर्तमान कन्या इंटर कॉलेज जीव विज्ञान, विज्ञान और कला इंटर की मान्यता के साथ इस क्षेत्र की सेवा के लिए तत्पर है और उत्तरोत्तर विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है जिसमें आप सभी क्षेत्र के शुभचिंतकों और सहयोगियों का आशीर्वाद निरंतर मिलता रहता है।
इस दौरान पूर्व सदर विधायक सुदामा प्रसाद, पूर्व ए आर एम इश्तियाक अहमद छात्र-अभिभावक संघ अध्यक्ष तेजबहादुर पाण्डेय , प्रधानाचार्या मनीषा पाण्डेय , प्रधानाचार्य ब्यासमुनि सिंह , प्राचार्य एस. एन. पाण्डेय, प्रबन्धकीय कमेटी के सम्मानीय सदस्यगण सहित सभी सम्माननीय आगुन्तकों एवं शिक्षण संस्थान परिवार ने उन्हें पुष्पांजलि दी।

Related posts

प्रधान ने कराया ग्रामसभा में खर पतवार दवा का छिड़काव

Abhishek Tripathi

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अंतर्राष्ट्रीय महाधिवेशन के सम्बन्ध में हुई बैठक।

Abhishek Tripathi

85 साल के इदरीस ने बनाया खूबसूरत ताज़िया

Abhishek Tripathi

Leave a Comment