जयप्रकाश वर्मा
महराजगंज : महराजगंज जनपद में एआरटीओ पीटीओ समेत चार कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है इन चारो कर्मियों को अवैध वसुली में दो दिन पहले गिरफ्तार किया गया था जिसमें एआरटीओ पीटीओ समेत चारो को एंटीकरप्शन कोर्ट में पेशी के बाद शसपेंड करके गोरखपुर के बीछिया जेल भेज दिया गया है
गोरखपुर सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर कर रहे थे अवैध वसुली
भारत से नेपाल जाने वाले सभी मालवाहक व पर्यटक वाहनों से अवैध वसुली में दो दिन पहले एआरटीओ महराजगंज प्रदीप कुमार,पीटीओ मथुरा प्रसाद के अलावा प्रवर्तन सिपाही मानसिंह रामचंद्र यादव को निलंबित कर दिया गया भ्रष्टाचार के खिलाफ इस बड़ी कार्यवाही से जिले मे भ्रष्टाचारियों के अंदर दहशत पैदा हो गया है इन लोगों के अवैध वसुली को लेकर मालवाहकों मे काफी रोष था जिसकी सिकायत कोल्हूई थाने व नौतनवा थाने में सिकायत की गयी थी मामला जिले के उच्चाधिकारियों के संग्यान मे लेकर दोनो थाने की पुलिस जांच मे जूट गई मामला सही पाने में पीटीओ समेत दो सिपाही व चार प्राइवेट कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया इस प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केश दर्ज करने के बाद कोल्हूई पुलिस कुल आठ आरोपियों को एंटीकरप्शन कोर्ट गोरखपुर मे पेश की थी। जहाँ से एआरटीओ पीटीओ समेत चारो आरोपियों को मंडल कारागार गोरखपुर में भेज दिया।
जिले में भ्रष्टाचारियों में हड़कंप मचा हूआ है
अवैध वसुली के इस मामले में एआरटीओ व पीटीओ को परिवहन निदेशालय व एआरटीओ के दोनों सिपाहियों को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा निलंबित कर दिया गया है ।
डीएम महराजगंज सतेन्द्र कुमार झा ने बताया कि इन सभी आरोपियों के उपर कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया गया।