Unity Indias

Uncategorized

वनटांगिया ग्रामों में अधिकार पत्र से वंचित परिवारों को अधिकार पत्र दिलाने हेतु वनटांगिया विकास समिति ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

शम्सतबरेज खान महराजगंज की रिपोर्ट

महराजगंज ।जनपद महराजगंज के वनटांगिया विकास समिति महराजगंज ने जनपद के वनटांगिया ग्रामों में अधिकार पत्र से वंचित परिवारों को अधिकार पत्र दिलाए जाने हेतु जिलाधिकारी महराजगंज को ज्ञापन सौंपकर अधिकार पत्र दिलाए जाने की मांग की। मिली जानकारी के अनुसार वनटांगिया विकास समिति के अध्यक्ष ने जिलाधिकारी महराजगंज को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि वन अधिकार अधिनियम 2006 एंव हेतु सम्बन्धी नियमावली 2008 के तहत सभी वनटांगिया कास्तकारों को अधिकार पत्र दिया जाना है। जिसमें छूटे हुए कास्तकारों का दावा भरवा लिया गया है तथा चार वनटांगिया ग्रामों में कार्यवाही पूर्ण कराकर अधिकार पत्र वितरित कर दिया गया किंतु छ वनटांगिया ग्रामों का कार्यवाही तहसील व रेन्ज स्तर से पूर्ण न होने के कारण छूट गया है। जिसके लिये प्रार्थी गणों का प्रयास जारी है। वनटांगिया विकास समिति के अध्यक्ष ने जिलाधिकारी महराजगंज से यह भी कहा कि यदि इन छूटे हुए लोगों के दावे को सत्यापन कराकर अधिकार पत्र निर्गत नहीं किया गया तो इनके वच्चे बेघर हो जायेंगे।उन्होंने कहा कि ऐसी दशा में एक बैठक कराकर छह ग्रामों के दावे पर विचार कर अधिकार पत्र निर्गत कराया जाना जनहित में आवश्यक है।

Related posts

राष्ट्रीय मानवाधिकार चेतना संगठन का महराजगंज जिले में बढ़ते कारवां को देखते हुए लोगों ने दी बधाई

Abhishek Tripathi

योगी ने सुने लोगों की फरियाद गोरखपुर में लगाया जनता दरबार

Abhishek Tripathi

गरीब जनता के साथ धोखाधड़ी,उत्पीड़न व दोहन करने वाले 13 दलालों को जनपद पुलिस ने किया गिरफ्तार

Abhishek Tripathi

Leave a Comment