Unity Indias

Search
Close this search box.
[the_ad id='2538']
Uncategorized

ग्राम पंचायत बागापार को नगर पंचायत चौक में सम्मिलित करना आम जनमानस की बढ़ेंगी परेशानियां

शम्सतबरेज खान महराजगंज की रिपोर्ट

महराजगंज ।जनपद महराजगंज के जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत बागापार, विकास खण्ड-सदर, जनपद महराजगंज को प्रस्तावित ब्लाक चौक में सम्मिलित किया जाना क्षेत्र की आम जनमानस की बढेंगी परेशानियां। मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र की आम जनता ने जिलाधिकारी महराजगंज सत्येन्द्र कुमार को पत्र देकर अपनी दर्द भरी दास्तान को सुनाया और बताया है। तो वहीं पर बागापार की जनता ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन, केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी भारत सरकार , सदर विधायक जय मंगल कनौजिया को पत्र भेजकर अवगत कराया है।
बागापार की आम जनमानस द्वारा जिलाधिकारी को पत्र देकर अवगत कराया है कि
ग्राम पंचायत बागापार, जनपद महराजगंज की सबसे बड़ी आबादी वाला ग्राम पंचायत है। ग्राम पंचायत बागापार नगर पंचायत के सभी मानको को पूरा करता है। प्रशासनिक सूत्रों व समाचार पत्रों से जानकारी मिली है कि ग्राम पंचायत बागापार, रामपुर बुजुर्ग, सोनरा, सिसवनिया, बेलवाकाजी को प्रस्तावित चौक ब्लाक में सम्मिलि किया जा रहा है। जबकि यह सभी गांव जनपद मुख्यालय एवं ब्लाक मुख्यालय से सटे हुये है। इन गांवों का थाना भी कोतवाली सदर महराजगंज हैं। इस क्षेत्र के जनमानस को विकास कार्यो एवं सरकारी कार्यों से ब्लाक मुख्यालय आने-जाने में काफी सहूलियत मिलती है। समय व धन की बचत होती है। यदि बागपार एवं मुख्यालय के निकट के ग्राम पंचायतों का चौक ब्लाक में जोड़ा गया तो क्षेत्र के आम जनमानस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। ब्लाक मुख्यालय आने-जाने में समय व धन की काफी क्षति होगी। समाचार पत्रों के माध्यम से जबसे यह जानकारी मिली है कि जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत बागापार, रामपुर बुजुर्ग, सोनरा, सिसवनिया, आदि गांव को प्रस्तावित चौक ब्लाक में सम्मिलित किया जा रहा है, तब से क्षेत्रीय जनता में काफी आकोश है। जनमानस की माँग एवं जनभावना को ध्यान में रखकर बागापार को सदर ब्लाक में ही पूर्ववत रहने दिया जाना न्यायोचित है।जिलाधिकारी से आम जनमानस ने गुहार लगाते हुए आम जनमानस की भावना को देखते हुए जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत बागापार, सोनरा, सिसवनिया, रामपुर बुजुर्ग, बेलवाकाजी को सदर ब्लाक में ही पूर्ववत रहने देने की कृपा प्रदान करें। समस्त ग्रामवासी सदैव आभारी रहेंगें।

Related posts

बुद्ध पूर्णिमा 2023 ज्ञान के प्रतिरूप गौतम बुद्ध

Abhishek Tripathi

जनपद में प्रभारी मंत्री व राज्य मंत्री द्वारा जिले में भ्रमण कार्यक्रम के दौरान निवेशकों से की बात

Abhishek Tripathi

केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री द्वारा नवनिर्मित भारतीय स्टेट बैंक का किया गया उद्घाटन

Abhishek Tripathi

Leave a Comment