महराजगंज।जनपद महराजगंज के बैकुंठपुर स्थित हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल में भाई बहन के पवित्र त्योहार रक्षाबंधन के पर्व पर स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। बहन- भाई के अटूट प्यार का प्रतीक रक्षा बंधन का त्योहार बड़े ही उल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा छात्रों को राखी बाँधकर कार्यक्रम का आगाज किया गया। इस बाबत स्कूल की प्रधानाचार्य द्वारा राखी के महत्व बारे में विस्तारपूर्वक छात्र/ छात्राओं को बताया ।
भाई और बहन के पाक पवित्र रिश्ते का त्योहार होता है रक्षाबंधन इसलिए हर भाई को चाहिए कि वह अपने बहन से कभी अलग ना हो और राखी पर दिए गये वचन को अपना धर्म मानते हुए पूरी ईमानदारी व सत्य निष्ठा से अपने बहनों की रक्षा करे। इस अवसर पर सभी अध्यापक अध्यापिकाओं सहित विद्यार्थी गण मौजूद रहे।