Unity Indias

Search
Close this search box.
Uncategorized

पुलिस कर्मियों को राखी बांधकर छात्राओं ने बनाया भाई, लिया रक्षा का वचन वसुधैव कुटुंबकम में विश्वास करती है आस्था

तफज्जुल हुसैन की रिपोर्ट 

 

महराजगंज। जनपद महराजगंज के सिसवा बाजार

प्रतिभा, भाईचारा तथा दयालुता एक अच्छे समाज के विभिन्न आयाम हैं और दैव योग से ही ये तीनो मानव में प्रतिभूत होते हैं। इस तीनों गुणों से सम्पन्न आस्था जायसवाल है जो सिसवा बाज़ार के स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल की कक्षा 11 वी छात्रा है। भाई बहन के इस पवित्र त्योहार पर हमारे समाज के बड़े घटक पुलिस विभाग के लोग हैं जो त्यौहारो में भी हमारी सुरक्षा के लिए अपने घरो पर नहीं जा पाते हैं ,ऐसी स्थिति में उनके मन में कोई दुख न हो, इसी निमित्त विद्यालय के कुछ सहपाठियों को साथ लेकर आस्था जायसवाल कोठीभार थाने पर जाकर सभी पुलिस कर्मियों को राखी बाधकर एक मिसाल कायम करते हुए उनसे रक्षा का बचन लिया । बताते चले कि आस्था जायसवाल बचपन से ही वसुधैव कुटुंबकम में विश्वास करती हैं। उसके लिए पूरा देश परिवार के समान है । इस पुनीत अवसर कृतिका मित्तल, प्राची गुप्ता,इशिका अग्रवाल, शबनुर, काव्यांजलि कनौजिया ,अंशी श्रीवास्तव व सृष्टि जायसवाल मौजूद रही।

Related posts

वर्ल्ड एनजीओ डे पर अल फलाह एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसाइटी ने संगोष्ठी एवं सम्मान समरोह का किया आयोजन।

Abhishek Tripathi

महराजगंज: ठूठीबारी कोतवाली पुलिस टीम ने दिन बुधवार को ईनामिया अभियुक्त को गिरफ्तार किया गिरफ्तार।

Abhishek Tripathi

सुहाग के दीर्घायु के लिए महिलाओं ने की पीपल बृक्ष की पूजा

Abhishek Tripathi

Leave a Comment