Unity Indias

Uncategorizedअंतर्राष्ट्रीयअपराधई-पेपरउड़ीसाउत्तर प्रदेशगोरखपुरछत्तीसगढ़झारखंडदेशनई दिल्लीबरेलीबिहारमध्यप्रदेशमहाराजगंजमहाराष्ट्रराजस्थानराष्ट्रीयलखनऊसंतकबीरनगरसिद्धार्थनगर

जनसुनवाई कार्यक्रम संग संपन्न हुई,सामाजिक अंकेक्षण की प्रक्रिया,ग्राम सभा की खुली बैठक बुला कर जनसुनवाई करती सोशल ऑडिट टीम

शम्सतबरेज खान की रिपोर्ट

महराजगंज। जनपद महराजगंज के घुघली ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत के लक्ष्मीपुर शिवाला गांव में मनरेगा योजना अंतर्गत संचालित विभिन्न परियोजनाओं के क्रियाकलापों एवं आवश्यक गतिविधियों की जमीनी हकीकत जानने व समझने हेतु गांव में पूर्व प्रसारित सूचना के क्रम में पहले व दूसरे दिन की मनरेगा के वित्तीय वर्ष 2022-23 में कराए गए सभी कच्चे व पक्के कार्यों से जुड़े अभिलेखीय व स्थलीय सत्यापन की पूर्णता के बाद तीसरे और अंतिम दिन जिले से गठित सोशल ऑडिट टीम लक्ष्मीपुर/नौतनवा ब्लॉक के बी0आर0पी0 उपेंद्र चौबे के नेतृत्व में गांव के पंचायत भवन पर तीसरे दिन भी पहुंची।सामाजिक अंकेक्षण टीम के सदस्यों रामअवध, राधेश्याम गुप्ता,संजू देवी एवं मंशा चौधरी ने ग्राम प्रधान कृष्णमोहन पटेल तथा ग्राम रोजगार सेवक राजेश कुमार तिवारी के साथ मिलकर पूर्व में तय कार्यक्रम के मुताबिक पहले दिन जांचे गए अभिलेखों तथा दूसरे दिन किए गए स्थलीय सत्यापन से संबद्ध मनरेगा से जुड़े सभी कच्चे व पक्के कार्यों तथा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास के लाभार्थियों का विस्तृत व्यौरा जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान ग्राम सभा की बुलाई गई खुली बैठक में पढ़कर सुनाया। उपस्थित जनता ने इस पर सहमति जताई। सोशल ऑडिट पर प्रकाश डालते हुए बी0आर0 पी0लक्ष्मीपुर/नौतनवा ब्लॉक उपेंद्र चौबे ने कहा कि मनरेगा योजना अंतर्गत प्रति वर्ष एक बार बीते वर्ष के कच्चे व पक्के कार्यों की तीन दिवसीय सोशल ऑडिट की जाती है तथा कार्यों के गुणवत्ता की परख की जाती है।पहले दिन अभिलेखीय ,दूसरे दिन स्थलीय जांच के बाद तीसरे और आखिरी दिन गांव सभा के लोगों की उपस्थिति में जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित कर जनता द्वारा सामाजिक अंकेक्षण के कार्यक्रम को सम्पन्न कराया जाता है। इस मौके पर महिला मेट ज्ञानमती व मुन्नी देवी पटेल तथा सोशल ऑडिट की अध्यक्षता कर रहे मनरेगा श्रमिक बनवारी प्रसाद सहित राघवेंद्र पटेल,रामदरश चौधरी,गिरीश पटेल, मोहन चौधरी, प्रदीप गोंड,रमेशर खरवार,सूरज खरवार,नन्दलाल प्रजापति, अजय कुमार, अनिरुद्ध पटेल,अर्जुन खरवार , कन्हैया,धनेश प्रसाद आदि श्रमिक पहले व दूसरे दिन की तरह तीसरे दिन भी उपस्थित रहे।

Related posts

फॉगिंग करवाने के लिए प्रभारी चिकित्साधिकारी को दिया ज्ञापन

Abhishek Tripathi

अनशनकारी का धरना सोमवार की देर रात ठूठीबारी इंस्पेक्टर जेपी सिंह यादव ने चाय पिलाकर तुड़वाया

Abhishek Tripathi

कस्बे से मोटरसाइकिल हुई चोरी

Abhishek Tripathi

Leave a Comment