Unity Indias

Search
Close this search box.
[the_ad id='2538']
Uncategorized

सगी बहनों का पोखरे मे डूबने से मौत घर परिवार में मचा कोहराम

दो सगी बहनों का पोखरे मे डूबने से मौत घर परिवार में मचा कोहराम

जयप्रकाश वर्मा

कहा जाता है कि प्रकृति का नियम कोई टाल नही सकता जो होना रहता है वो होकर ही रहता ऐसे ही एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसे सूनकर लोगों के आंसू नही रूक पाते और घर परिवार में भी कोहराम मच गया

पकड़ी : महराजगंज जनपद से करीब पांच किमी की दूरी पर ग्राम रूधौली भावचक मे अचानक तब कोहराम मच गया जिस समय दो सगी बहनों का शव पोखरे मे मिला ।
बताया जा रहा है कि दोनो बहनें किसी जरूरी काम से पोखरे की तरफ गयी थी पोखरे के नयी बांध बनवाने के कारण मिट्टी गिर रही थी एक बहन अपने नीजी काम से पोखरे के किनारे गयी हूई थी तबतक उसका पांव नये मिट्टी के कारण फिसल गया और वो पोखरे मे जा गीरी और डूबने लगी तबतक दूसरी बहन का नजर उसके ऊपर पड़ा तो वो भी दौड़कर सोची कि उसका हाथ पकड़कर बाहर निकाल दूं तबतक उसका भी पांव फिसल जाने के कारण दोनों बहने डूब गयी जिससे दोनों की मौके पर ही मृत्य हो गयी ।
बताया जा रहा है कि एक की उम्र लगभग 30 वर्ष थी जो विवाहित थी वहीं दूसरी की उम्र लगभग 20 वर्ष थी जो अविवाहित थी । दोनों की मृत्यु की खबर गांव मे आग की तरह फैल गयी जब घरवालों को पता चला कि मेरे ही घर की दोनों थी तो खबर सूनते ही घर में कोहराम मच गया । इसकी सूचना तत्काल पूलिस को हूई और मौके पर पुलिस ने पहूँच कर शव को पोखरे से निकलवाकर शव को अपने कब्जे मे लेकर पीएम के लिए जिलास्पताल भेज दिया।

Related posts

सावन के दूसरे सोमवार को लाखों शिव भक्तों ने किया जलाभिषेक

Abhishek Tripathi

त्योहारों पर एक्सीडेंट का सिलसिला जारी तेज रफ्तार के बीच लोगों की जा रही है जाने

Abhishek Tripathi

विश्व प्रसिद्ध औरंगाबाद में मनाया गया आजादी का जश्न

Abhishek Tripathi

Leave a Comment