जयप्रकाश वर्मा
कहा जाता है कि प्रकृति का नियम कोई टाल नही सकता जो होना रहता है वो होकर ही रहता ऐसे ही एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसे सूनकर लोगों के आंसू नही रूक पाते और घर परिवार में भी कोहराम मच गया
पकड़ी : महराजगंज जनपद से करीब पांच किमी की दूरी पर ग्राम रूधौली भावचक मे अचानक तब कोहराम मच गया जिस समय दो सगी बहनों का शव पोखरे मे मिला ।
बताया जा रहा है कि दोनो बहनें किसी जरूरी काम से पोखरे की तरफ गयी थी पोखरे के नयी बांध बनवाने के कारण मिट्टी गिर रही थी एक बहन अपने नीजी काम से पोखरे के किनारे गयी हूई थी तबतक उसका पांव नये मिट्टी के कारण फिसल गया और वो पोखरे मे जा गीरी और डूबने लगी तबतक दूसरी बहन का नजर उसके ऊपर पड़ा तो वो भी दौड़कर सोची कि उसका हाथ पकड़कर बाहर निकाल दूं तबतक उसका भी पांव फिसल जाने के कारण दोनों बहने डूब गयी जिससे दोनों की मौके पर ही मृत्य हो गयी ।
बताया जा रहा है कि एक की उम्र लगभग 30 वर्ष थी जो विवाहित थी वहीं दूसरी की उम्र लगभग 20 वर्ष थी जो अविवाहित थी । दोनों की मृत्यु की खबर गांव मे आग की तरह फैल गयी जब घरवालों को पता चला कि मेरे ही घर की दोनों थी तो खबर सूनते ही घर में कोहराम मच गया । इसकी सूचना तत्काल पूलिस को हूई और मौके पर पुलिस ने पहूँच कर शव को पोखरे से निकलवाकर शव को अपने कब्जे मे लेकर पीएम के लिए जिलास्पताल भेज दिया।