बृजमनगंज (महराजगंज)।
विकास खंड बृजमनगंज अंतर्गत ग्रामसभा महुलानी में बरसात में निकले खर पतवार और मच्छरों के प्रकोप के चलते शनिवार को प्रधान पति महेश शर्मा ने खरपतवार दवा का फागिंग कराया। प्रधान पति में शर्मा ने बताया कि ग्रामसभा के सभी टोलो पर कुछ दिन पहले मच्छरों की दवा का छिड़काव कराया गया था। बरसात होने के बाद सभी टोलो के रास्तों और गलियों में खर पतवार अधिक हो गए थे। जिसके कारण लोगों को आने जाने अधिक दिक्कत होती थी। रात के समय रास्तों से जाने में डर लगता था। मच्छरों की दवा छिड़काव करते समय सभी मच्छर इन्हीं खरपतवारों में छुप जाते थे। जिसके लिए खरपतवार दवा का छिड़काव कराया गया है। जल्द ही मच्छरों की दवा का छिड़काव कर दिया जाएगा।
Related posts
- Comments
- Facebook comments